Advertisement

उत्तराखंड: पाकिस्तान ने भारत में शांति भंग करने की कोशिश की, हमने मुंहतोड़ जवाब दिया- राजनाथ सिंह

राजनाथ सिंह ने कहा, यह नया और ताकतवर भारत है. इसके साथ ही राजनाथ सिंह ने कहा, अभी दो दिन पहले मैं लद्दाख के सीमावर्ती इलाके में स्थित रिजांग ला में था. वहां, मुझे बताया गया कि कुमाऊं बटालियन के 124 जवानों ने भारत-चीन युद्ध के समय अद्भुत पराक्रम दिखाया. इसे कभी भुलाया नहीं जा सकता.

राजनाथ सिंह शनिवार को उत्तराखंड के पिथौरागढ़ पहुंचे थे (फाइल फोटो) राजनाथ सिंह शनिवार को उत्तराखंड के पिथौरागढ़ पहुंचे थे (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • देहरादून. ,
  • 20 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:22 PM IST
  • राजनाथ सिंह ने शहीद सम्मान यात्रा में हिस्सा लिया
  • राजनाथ ने कहा- हमारे 114 जवानों ने चीन के 1200 सैनिकों को दी मात

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को उत्तराखंड के पिथौरागढ़ पहुंचे. यहां राजनाथ सिंह ने शहीद सम्मान यात्रा में हिस्सा लिया. इस दौरान राजनाथ सिंह ने कहा, पाकिस्तान ने भारत में शांति भंग करने की कोशिश की, लेकिन हमने साफ संदेश दिया कि हम मुंहतोड़ जवाब देंगे. 

राजनाथ सिंह ने कहा, यह नया और ताकतवर भारत है. इसके साथ ही राजनाथ सिंह ने कहा, अभी दो दिन पहले मैं लद्दाख के सीमावर्ती इलाके में स्थित रिजांग ला में था. वहां, मुझे बताया गया कि कुमाऊं बटालियन के 124 जवानों ने भारत-चीन युद्ध के समय अद्भुत पराक्रम दिखाया. इसे कभी भुलाया नहीं जा सकता. 

Advertisement

हमारे 114 जवानों ने चीन के 1200 सैनिकों को दी मात
राजनाथ सिंह ने कहा, मुझे बताया गया कि भारत के 114 जवान शहीद हुए, लेकिन उन्होंने चीन के 1200 सैनिकों को मार डाला. कुमाऊं बटालियन के सैनिकों ने जो वीरता और पराक्रम का इतिहास लिखा है, उसके दर्शन करने का मुझे सौभाग्य मिला. 

रक्षा मंत्री ने कहा, रेजांग में मेरी मुलाकात रिटायर्ड ब्रिगेडियर आर.वी. जटार जी से हुई जो रिजांग ला की लड़ाई में कंपनी कमांडर के तौर पर तैनात थे. इस उम्र में भी उनकी आंखों में जो देश प्रेम का जज्बा था, उसे देख कर स्वाभाविक रूप से मेरा हाथ उनके चरणों पर चला गया. 

पूरे देश में हुआ विकास
इस दौरान राजनाथ सिंह ने कहा, पिछले साढ़े 7 साल में उत्तराखंड समेत पूरे देश में रेल-सड़क और एयर कनेक्टिविटी की दृष्टि से ऐतिहासिक काम हुआ. उत्तराखंड में चार धाम के महत्व को देखते हुए ऑल वेदर रोड का निर्माण शुरू किया गया. इस पर तेजी से काम हो रहा है. 

 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement