Advertisement

घर के दरवाजे, चौखट और पंखे सब उखाड़ ले गए... हल्द्वानी हिंसा के आरोपी अब्दुल मलिक की संपत्ति कुर्क

उत्तराखंड पुलिस हल्द्वानी बनभुलपुरा क्षेत्र में 8 फरवरी को हुई हिंसा में शामिल आरोपियों की लगातार गिरफ्तारी कर रही है. इस बीच हिंसा के मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक के घर की कुर्की कर ली गई है. फरार आरोपियों के शहर भर में पोस्टर लगाए गए हैं.

हल्द्वानी हिंसा के मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक की कुर्क की गई संपत्ति हल्द्वानी हिंसा के मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक की कुर्क की गई संपत्ति
अंकित शर्मा
  • देहरादून,
  • 18 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 10:28 AM IST

उत्तराखंड में हल्द्वानी नगर निगम ने बनभूलपुरा हिंसा के मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक और उसके बेटे अब्दुल मोईद की की संपत्ति कुर्क कर ली है.  शनिवार को पुलिस और प्रशासन की टीम बनभूलपुरा स्थित मलिक के घर पर पहुंची और आलीशान घर की सारी संपत्ति कुर्क कर ली गई.

कुर्की का वीडियो खुद सीएम धामी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर शेयर किया है. वीडियो में दिख रहा है कि पुलिस प्रशासन की टीम ने कुर्की के दौरान घर के दरवाजे तक उखाड़ ले गई.

Advertisement

पुलिस ने जारी किए फरार अभियुक्तों के पोस्टर

इस टीम की अगुवाई हल्द्वानी के एसपी सिटी हरबंस सिंह ने की जिसमें  लालकुंआ की सीओ संगीता, हल्द्वानी के तहसीलदार सचिन और थानाध्यक्ष कालाढूंगी समेत पुलिस तथा प्रशासन की टीमें मौजूद रही. इस बीच बनभूलपुरा क्षेत्र हिंसा में शामिल फरार अभियुक्तों के पुलिस ने पोस्टर जारी किए हैं. सीसीटीवी फुटेज और वीडियो फुटेज के आधार पर अब लगातार पत्थरबाजी और दंगे में शामिल अन्य अभियुक्तों की तलाश भी पुलिस तेजी के साथ कर रही है.

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी हिंसा: सोशल मीडिया पर पुलिस की कड़ी नजर, फेक न्यूज फैलाने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी

वही फरार अन्य दंगाइयों के घरों में भी प्रशासन और पुलिस की टीमों ने कुर्की करना शुरू कर दिया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि आज बनभूलपुरा हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक और उसके बेटे अब्दुल मुईद सहित नौ लोगों का पोस्टर जारी किया गया है क्योंकि उनके कुर्की के आदेश पहले ही प्राप्त हो चुके थे.उनकी कुर्की के कार्रवाई भी गई है.

Advertisement

44 आरोपी गिरफ्तार
आपको बता दें कि हल्द्वानी नगर निगम ने बनभूलपुरा हिंसा के मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक के खिलाफ सरकारी संपत्तियों को कथित रूप से नुकसान पहुंचाने के लिए सोमवार को दो करोड़ 44 लाख रुपये की वसूली का नोटिस जारी किया था. साथ ही इन फरार दंगाइयों की संपत्ति के बारे में भी पुलिस द्वारा जानकारी  जुटा कर कार्रवाई की जा रही है. इसके अलावा बनभूलपुरा हिंसा में शनिवार को दो दंगाइयों को और गिरफ्तार किया गया है अब तक गिरफ्तार दंगाइयों की संख्या 44 हो गई है.

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी हिंसा के 9 वांटेड... Nainital Police ने जगह-जगह चिपकाए पोस्टर, लोगों से की अपील

आठ फरवरी को भड़की हिंसा में उपद्रवियों ने प्रशासनिक अमले पर पथराव किया था और वाहनों को जलाने के बाद बनभूलपुरा पुलिस थाने को भी जला दिया था. घटना के दौरान पुलिस ने भी बल प्रयोग किया. इस हिंसा में 6 लोगों की मौत हो गई थी जबकि पुलिसकर्मियों और पत्रकारों समेत 100 से ज्यादा लोग घायल हुए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement