Advertisement

4141 को नंबर प्लेट पर बना दिया 'पापा', पुलिस थाने लाकर बोली- पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा...

कार में फैन्सी तरीके से नंबर लिखने वाले शख्स की कार का उत्तराखंड पुलिस ने चालान कर दिया है. इसके साथ ही पुलिस ने शख्स को थाने बुलाकार नंबर प्लेट भी बदलवाया है.

कार नंबर 4141 को पापा बनाने की चाल. (फोटो- ट्विटर) कार नंबर 4141 को पापा बनाने की चाल. (फोटो- ट्विटर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 12:00 AM IST
  • 'पापा' पर पुलिस ने किया चालान
  • उत्तराखंड पुलिस ने सिखाया सबक

उत्तराखंड पुलिस ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर कार में नंबर प्लेट पर फैन्सी तरीके से नंबर लिखने के लिए एक शख्स को फटकार लगाई है. पुलिस को ट्विटर पर शिकायत मिली की एक शख्स लोगों पर रौब झाड़ने के लिए अपने कार की नंबर प्लेट का गलत इस्तेमाल कर रहा है. पुलिस ने जब जांच की तो पाया कि इस शख्स के कार का नंबर 4141 था. ये शख्स कलाकारी करते हुए 4141 को 'पापा' लिखे हुआ था. 

Advertisement

पुलिस ने तत्काल इस व्यक्ति से संपर्क किया और उसे थाने बुलवाया. थाने में पुलिस ने इस शख्स पर न सिर्फ चालान ठोका बल्कि वही पर इससे नंबर प्लेट भी बदलवाया. पुलिस ने इस व्यक्ति को कहा कि वो आइंदा ऐसी गलती न करे. 

इस शख्स की गलती सुधारने के बाद उत्तराखंड पुलिस ने एक मजेदार ट्वीट किया और लोगों को संदेश देने की कोशिश की अगर वे ऐसी गलती करते हैं तो वे भी मुश्किल में पड़ सकते हैं.

उत्तराखंड पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, "

पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा,
गाड़ी के प्लेट पर पापा लिखेगा,
मगर ये तो कोई न जाने,
कि ऐसी प्लेट पर होता है चालान..

ट्वीट पर शिकायत प्राप्त करने के बाद #UttarakhandPolice ने गाड़ी मालिक को यातायात ऑफिस बुलाकर नम्बर प्लेट बदलवाई और चालान किया. बता दें कि कार पर नंबर पर लिखने का एक निश्चित पैटर्न और तरीका है. इसका उल्लंघन करने पर पुलिस कार्रवाई कर सकती है. 

Advertisement

उत्तराखंड पुलिस की इस पहल की लोग सोशल मीडिया में तारीफ कर रहे हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement