Advertisement

हरिद्वार में केबल ब्रिज पर चढ़ा कांवड़िया, सब-इंस्पेक्टर ने बचाई जान

उत्तराखंड पुलिस की सिटी पेट्रोल यूनिट के एक सब-इंस्पेक्टर ने शुक्रवार को हरिद्वार में केबल ब्रिज पर चढ़ रहे एक कांवड़िए को बचाया. कांवड़िए को बचाने वाले सब-इंस्पेक्टर का नाम अमित चौहान है.

केबल ब्रिज पर चढ़ा कांवड़िया (फोटो- ANI) केबल ब्रिज पर चढ़ा कांवड़िया (फोटो- ANI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 11:04 AM IST

उत्तराखंड पुलिस की सिटी पेट्रोल यूनिट के एक सब-इंस्पेक्टर ने शुक्रवार को हरिद्वार में केबल ब्रिज पर चढ़ रहे एक कांवड़िए को बचाया. कांवड़िए को बचाने वाले सब-इंस्पेक्टर का नाम अमित चौहान है. मिली जानकारी के मुताबिक कांवड़िया जिस वक्त केबल ब्रिज पर ऊपर चढ़ रहा था, उस समय वो नशे की हालत में था. हांलाकि, कांवड़ियां के केबल ब्रिज पर चढ़ने की सही वजह का फिलहाल पता नहीं चल सका है.

Advertisement

सब-इंस्पेक्टर अमित चौहान ने बताया कि वह व्यक्ति (कांवड़िया) नशे में था और केबल ब्रिज से ऊपर से गिरता तो मर जाता. ऐसे में बचाव दल के पहुंचने का इंतजार किए बिना मैंने उसे बचाया. यह घटना शुक्रवार की है.

कांवड़ियों के केबल ब्रिज पर चढ़ने से इलाके में हड़कंप मच गया. लोगों की नजर जब उस पर पड़ी तो सब हैरान रह गए. ये समझ पाना मुश्किल था कि आखिर क्यों इस शख्स ने ये कदम उठाया. घटना की जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें साफ दिखा कि कांवड़िया केबल ब्रिज पर चढ़ा हुआ जबकि उसे बचाने के लिए उसके पीछे सब-इंस्पेक्टर अमित चौहान थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement