
दिल्ली से उत्तराखंड के टनकपुर आ रही पूर्णागिरि जन शताब्दी एक्सप्रेस (05326) स्टेशन पहुंचने से पहले ही अचानक उल्टी दिशा में चलने लगी. इस घटना को देखकर रेलवे प्रशासन के हाथ पांव फूल गए. ट्रेन में सवार 60 यात्रियों के भी होश उड़ गए. उन्हें समझ ही नहीं आया कि आखिर ये हो क्या रहा है.
बताया जा रहा है कि बुधवार को शाम चार बजे के करीब ट्रैक पर एक गाय के आ जाने से ट्रेन का प्रेशर पाइप फट गई. जिसके चलते ट्रेन तीस किलोमीटर तक 80-90 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से विपरीत दिशा में दौड़ने लगी. गनीमत ये रही कि इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई. बनबसा में पत्थर लगाकर ट्रेन रोकने की कोशिश की गई, लेकिन ट्रेन को यहां रोका नहीं जा सका. आगे चलकर चकरपुर में ट्रेन पर काबू पाया गया.
चकरपुर में ट्रेन के ट्रैक पर बड़े बोल्डर और पत्थर डालकर ट्रेन को रोका गया. जिसके बाद इसमें सवार 60 यात्रियों को बस से वापस अपने गंतव्य की ओर भेजा गया. रेलवे प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं. अधिकारियों के मुताबिक ट्रेन के कोच के बीच की प्रेशर पाइप फट गई जिसकी वजह से पाइप लीक करने लगी और ट्रेन का ब्रेक फेल हो गया. जिसके चलते ट्रेन खटीमा की तरफ ढलान होने के कारण वापस चलने लगी.
(खातिमा से राजेश छाबड़ा की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें-