बारिश, बाढ़ और भूस्खलन से पहाड़ी क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ है. उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बादल फटा तो नदियां उफान पर आ गईं. नदियों के किनारे से गांव हैं, उनके लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है. स्कूल-कॉलेज सब बंद हैं, इस बीच पहाड़ों से कुछ ऐसे वीडियो सामने आ रहे हैं जो आपको वहां की हकीकत बयां कर सकते हैं. ऐसे ही कुछ वीडियो को यहां देखिए...
Advertisement
1. उत्तरकाशी में बादल फटने की खबर आई जिसके बाद नदियों में पानी उफान पर आ गया. पानी की चाल ऐसी की हर कोई डर जाए.
2. उत्तराखंड में अभी तक बारिश-बाढ़ की वजह से 35 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. जबकि, आगे भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. 3. उत्तराखंड के पौड़ी, उत्तरकाशी, नैनीताल, देहरादून, चमोली और बागेश्वर में स्कूल-कॉलेज बंद है. 4. 5. 6. 7. 8. 9. उत्तराखंड के अलावा हिमाचल प्रदेश में भी लगातार बारिश हो रही है और हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. लगातार तेज बारिश के कारण मनाली-कुल्लू के बीच का हाईवे क्षतिग्रस्त हो गया है, इसके अलावा कालका-शिमला नेशनल हाईवे पर भी पहाड़ दरकने की खबर है.