Advertisement

Uttarakhand Rainfall: उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश, उफान पर नदियां, चमोली के लिए अगले तीन घंटे भारी

उत्तराखंड में कई दिनों से तेज बारिश हो रही है. मौसम विभाग लगातार विभिन्न जिलों के लिए अलर्ट जारी कर रहा है. विभाग ने ताजा अलर्ट चमोली जिले के लिए जारी किया है. विभाग का कहना है कि अगले तीन घंटे में तेज बारिश हो सकती है.

Uttarakhand Rainfall (ANI) Uttarakhand Rainfall (ANI)
दिलीप सिंह राठौड़
  • देहरादून,
  • 19 जून 2021,
  • अपडेटेड 5:31 PM IST
  • उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश
  • चमोली जिले के लिए अलर्ट जारी
  • अगले तीन घंटों में हो सकती है भारी बारिश

मॉनसून आने की वजह से उत्तराखंड के कई जिलों में तेज बारिश हो रही है. मौसम विभाग लगातार कई जिलों के लिए अलर्ट जारी कर रहा है. कई दिनों से बारिश होने की वजह से सभी नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. ऐसे में कोई भी अप्रिय घटना से बचने के लिए राज्य सरकार ने भी तैयारी शुरू कर दी है.  

Advertisement

मौसम विभाग ने आने वाले तीन घंटों के लिए चमोली जिले को लेकर अलर्ट जारी किया है. विभाग का कहना है कि इन तीन घंटों में जिले में भारी बारिश की आशंका है. इससे पहले, मौसम विभाग चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर में भी बहुत भारी बारिश के चलते रेड अलर्ट जारी कर चुका है. साथ ही, रुद्रप्रयाग, नैनीताल और चंपावत के लिए भी रेड अलर्ट जारी किया जा चुका है.

कोरोना वायरस के मामले कम होने के बाद राज्य में बाहर से आने वाले सैलानियों की संख्या में भी इजाफा हुआ है. इस वजह से भी राज्य सरकार पूरी तरह से चौंकन्नी हो गई है. खतरे के निशान से ऊपर बह रहीं नदियों के आस-पास लोगों को जाने के लिए मना किया जा रहा है. वहीं, बाकी जगह भी लोगों से भारी बारिश के दौरान अत्यंत सावधानियां बरतने की अपील की गई है. बीते दिन भी मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए रेड अलर्ट करते हुए लोगों को सावधान किया था.

Advertisement

#WATCH | Uttarakhand: Several low lying areas in Srinagar, Pauri Garhwal submerged in water after the water level rose in Alaknanda river due to heavy rainfall pic.twitter.com/Kk8HLJ1MU7

— ANI (@ANI) June 19, 2021

तेज हवा चलने की चेतावनी

मौसम विभाग ने कहा था कि कई जिलों में भारी बारिश होने की वजह से तेज हवाएं भी चल सकती हैं. विभाग ने 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाओं के चलने की संभावना जताई थी. कई गांवों में बिजली जाने, पेड़ों के गिरने की भी घटनाएं सामने आई हैं.

इसे भी क्लिक करें --- बिहार: ना इलाज मिल रहा ना खाना, बाढ़ के बाद गांवों में तबाही का मंजर

श्रीनगर, पौड़ी गढ़वाल आदि के निचले इलाकों में पानी भरना शुरू हो गया है. नदियों के किनारे बने कई मंदिरों में भी पानी घुसना शुरू हो गया है. लगातार बारिश होने की वजह से राज्य की अलकनंदा नदी समेत सभी नदियां उफान पर हैं.

बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कई गांवों में तेज बारिश की वजह से बिजली गुल हो गई. वहीं, ज्यादातर हाईवे लैंडस्लाइड की वजह से ब्लॉक हो गए हैं. हरिद्वार में भी पानी डेंजर मार्क के ऊपर बह रहा है, जिसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

वहीं, उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भी तेज बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने एक दिन के लिए अलर्ट जारी किया है. गुरुवार रात से लेकर शुक्रवार तक देहरादून में तेज बारिश होती रही, जिससे शहर के कई इलाकों में पानी भर गया. इससे शहर के ट्रैफिक पर भी असर पड़ा है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement