Advertisement

उत्तराखंड: नैनीताल में भूस्खलन के बाद दबे 9 मजदूर, 5 की लाश बरामद, बचाव कार्य तेज

Uttarakhand Rains: उत्तराखंड के नैनीताल में हादसा हुआ. भारी बारिश के बीच वहां एक दीवार गिर गई. इसके नीचे मजदूर दब गए थे.

नैनीताल में भूस्खलन के बाद दबे 9 मजदूर नैनीताल में भूस्खलन के बाद दबे 9 मजदूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 2:10 PM IST
  • भारी बारिश की वजह से नैनीताल में भूस्खलन हुआ
  • नैनीताल के रामगढ़ में 9 मजदूर मलबे में दब गए थे

उत्तराखंड में भारी बारिश के बाद स्थिति बिगड़ती ही जा रही है. अब नैनीताल में 5 मजदूरों के मारे जाने की खबर आई है. जानकारी मिली थी कि नैनीताल के रामगढ़ क्षेत्र में 10 मजदूर दब गए थे. इसमें से एक मजदूर को जिंदा निकाला गया है वहीं 5 मजदूरों की लाश बरामद हुई है. अभी भी चार लोगों लापता बताए जा रहे हैं. जिन मजदूरों ने जान गंवाई है वे लोग यूपी और बिहार के हैं और वहां काम करने पहुंचे थे.

Advertisement

नैनीताल के रामगढ़ क्षेत्र में भारी बरसात के बाद हुए भूस्खलन हुआ था, जिसकी वजह से 9 मजदूरों के दबने की खबर आई थी. इनमें से पांच के शव निकाले गए हैं. बताया गया था कि रामगढ़ से छह किलोमीटर दूर सकुना क्षेत्र में काम कर रहे 10 में से 9 मजदूर मलबे के नीचे दब गए थे. कहा जा रहा है कि रात को भूस्खलन की चपेट में आने से मकान की दीवार गिर गई जिसमें ये मजदूर दब गए थे.

नैनीताल में मृत व्यक्तियों के नाम पते:-

1- धीरज कुमार कुशवाहा (पिता का नाम धीरेंद्र प्रसाद), उम्र 24 वर्ष, निवासी ग्राम व पोस्ट बेलवा थाना साठी जिला पश्चिमी चंपारण बिहार.
2- इम्तियाज़, पुत्र नुरआलम, उम्र 20 वर्ष, निवासी ग्राम व पोस्ट बेलवा थाना साठी जिला पश्चिमी चंपारण बिहार.
3- जुम्मेराती, पुत्र तूफानी मिया, उम्र 25 वर्ष, निवासी मच्छर गहवा जिला पश्चिमी चंपारण बिहार 
4- विनोद कुमार, पुत्र राधेश्याम, उम्र 21 वर्ष, निवासी माधवपुर  दुल्हापुर थाना जलालपुर जिला अम्बेडकर नगर उत्तर प्रदेश
5- हरेन्द्र कुमार, पुत्र रामदार, उम्र 37 वर्ष, निवासी माधवपुर  दुल्हापुर थाना जलालपुर जिलाअम्बेडकर नगर उत्तर प्रदेश

Advertisement

वहीं घायल का नाम कांशीराम, पुत्र शम्भु राम, उम्र 20 वर्ष है. वह पश्चिमी चंपारण, बिहार के रहने वाले हैं.

फिलहाल वहां एनडीआरएफ की टीमें बचाव कार्य में जुटी हैं. इलाके में दो दिन से बिजली सप्लाई बंद है, इसकी वजह से वहां मोबाइल सेवा भी ठप है. अबतक उत्तराखंड में 16 लोगों की मौत हो चुकी है. इसमें से 11 लोगों की मौत आज हुई, वहीं 5 की मौत की जानकारी सोमवार को आई थी.

(फोटो, वीडियो इनपुट - लीला सिंह बिष्ट)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement