Advertisement

पिथौरागढ़ में भरभराकर गिरा पहाड़, रामनगर में सैलाब में बह गई जिप्सी...उत्तराखंड में कुदरती आफत! देखें VIDEO

मौसम की इस मुसीबत का सबसे ज्यादा असर इन दिनों पहाड़ों पर दिख रहा है. लगातार हो रही बारिश से उत्तराखंड के पहाड़ी और मैदानी, दोनों जगहों पर लोगों का जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. कई जगहों पर नदियां उफान पर हैं तो कहीं पहाड़ दरक रहे हैं.

उत्तराखंड में भारी बारिश के बाद रामनगर में जिप्सी बह गई और तवाघाट में पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा गिर गया उत्तराखंड में भारी बारिश के बाद रामनगर में जिप्सी बह गई और तवाघाट में पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा गिर गया
राकेश पंत/राहुल सिंह दरम्वाल
  • देहरादून,
  • 15 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:24 AM IST

पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में आसमानी आफत आ पड़ी है.राज्य के कई इलाकों में जबरदस्त बारिश हो रही है लगातार बारिश के चलते कई जगहों से लैंडस्लाइड की खौफनाक तस्वीरें सामने आ रही हैं तो कई जगहों पर नदी-नाले उफान पर हैं. कहीं सड़कों पर बहते सैलाब ने लोगों का रास्ता रोक दिया है और कहीं-कहीं तो ये संकट लोगों की जिंदगी पर भारी पड़ रहा है.

Advertisement

कॉर्बेट सिटी रामनगर में एक जिप्सी ही नदी में बह गई. वहीं टिहरी, चंपावत, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में लैंडस्लाइड की खबरें सामने आ रही है. अल्मोड़ा में लगातार हो रही बारिश के बाद हाईवे को ब्लॉक कर दिया गया था. ऋषिकेश में भी गंगा नदी का जलस्तर बढ़ गया है और बागेश्वेर में गोमती और सरयू नदी उफान पर है.

रामनगर का वीडियो
नीचे आप रामनगर का वीडियो देख सकते हैं, सड़क पर पूरी रफ्तार से पानी की धारा बह रही है. आने-जाने वालों के रास्ते में ये तेज धारा रोड़ा बन गई है. इस दौरान जब सड़क किनारे खड़ी एक जिप्सी इस बहाव की चपेट में आई तो बहती चली गई. किसी तरह से जिप्सी में सवार लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई.

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में आफत की बारिश, चार लोगों की मौत, भूस्खलन के बाद 478 सड़कें बंद

Advertisement

पुलिस लगातार लोगों को अलर्ट कर रही है. बरसात रुकने के बाद भी कुछ बरसाती नालों में लगातार हाईवे पर तेज पानी बह रहा है.सभी बरसाती नालों पर पुलिस को लगाया गया है ताकि कोई अनहोनी ना हो. वही अभी भी कई वाहन चालक लगातार जान जोखिम में डालकर सफर कर रहे हैं.

दरअसल रामनगर और आसपास के क्षेत्र में अधिकतर बरसाती नाले हाईवे के ऊपर से बहते हैं वहीं अभी हल्की बारिश रुकने से कुछ राहत की सांस लोगों ने जरूर दी है लेकिन आने वाला समय अभी और भी डरावना साबित हो सकता है क्योंकि मौसम अभी पूरी तरह से नहीं खुला हुआ है.

तवाघाट पर पहाड़ी भरभराकर गिरी

पिथौरागढ़ में भारी बारिश के बाद धारचूला तवाघाट राष्ट्रीय राजमार्ग में चैतलकोट के पास हुआ भारी भूस्खलन हुआ है. पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा भरभराकर नीचे गिर गई है. इस भीषण लैंडस्लाइड का लाइव वीडियो भी सामने आया है. भूस्खलन के बाद यह सड़क सड़क यातायात के लिए पूरी तरह से बंद कर दी गई है. मौसम की मार के बीच लोगों की मुश्किल बढ़ी हुई है. पिथौरागढ़ में नेशनल हाइवे समेत कुल 30 सड़कें बंद हैं.

अल्मोड़ा का हाल भी कुछ ऐसा ही है. दो दिनों तक हुई जबरदस्त बारिश के बाद यहां दो नेशनल हाइवे बंद हो गया था. वहीं जिले के लमगड़ा इलाके में भारी बारिश ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में तबाही मचाई है. दीवार धंसने से कॉलेज की बिल्डिंग को काफी नुकसान पहुंचा है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: हिमाचल में भारी बारिश के बाद 31 सड़कें बंद, इन इलाकों में बाढ़ आने की चेतावनी जारी

टिहरी-बागेश्वर में नदियां उफान पर

टिहरी जिले में भी पिछले तीन दिनों से भारी बारिश हो रही है. टिहरी से गुजरने वाली भिलंगना , बालगंगा. नेलचामी और भागीरथी नदी समेत तमाम नाले उफान पर हैं. जगह-जगह से भूस्खलन की तस्वीरें सामने आ रही हैं. घनसाली में सड़क पर मलबा आ गया. दर्जनों गांवों का जिला मुख्यालय सहित मुख्य बाजारों से संपर्क पूरी तरह कट गया. 

राज्य के बागेश्वर में भी भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त दिख रहा है. दुकानों में बारिश का पानी घुसने से दुकानदार लाखों के नुकसान का दावा कर रहे हैं. बागेश्वर में सरयू और गोमती नदियां उफान पर हैं. पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से स्कूल बंद कर दिए गए हैं. बारिश की वजह से 30 से ज्यादा गांवों का संपर्क मुख्यालय से टूट गया है. बागेश्वर में सबसे ज्यादा नुकसान कपकोट इलाके में हुआ है जहां 10 से ज्यादा सड़कों पर मलबा आने से आवाजाही प्रभावित रही.

सीएम ने की समीक्षा बैठक

पूरे प्रदेश के कई इलाकों में बारिश मुसीबत बनकर बरस रही है. नदियां उफनाई हुई हैं. ऋषिकेश के घाटों पर सुरक्षा के लिए चेतावनी जारी की जा रही है. राज्य में भारी बारिश और उससे हो रहे नुकसान पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बैठक कर हालात की समीक्षा की है. उत्तराखंड में मौसम विभाग ने कुछ जिलों के लिए बारिश का रेड अलर्ट घोषित किया है.ऐसे में जाहिर है कि इस आसमानी आफत से उत्तराखंड के लोगों को जल्द राहत मिलती नहीं दिख रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement