Advertisement

राज्यसभा चुनाव: उत्तराखंड से बीजेपी के नरेश बंसल का निर्विरोध चुना जाना तय

उत्तराखंड के राज्यसभा चुनाव में बीजेपी के सिवा कोई अन्य प्रत्याशी मैदान में नहीं है, जिसके चलते नरेश बंसल का निर्विरोध चुना जाना तय माना जा रहा है. राज्यसभा के नामांकन पत्रों की बुधवार को जांच के बाद माना जा रहा है कि नरेश बंसल को राज्यसभा सदस्य का प्रमाण पत्र सौंपा जाएगा. 

नरेश बंसल राज्यसभा प्रत्याशी नरेश बंसल राज्यसभा प्रत्याशी
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 28 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 2:47 PM IST
  • उत्तराखंड की एक राज्यसभा सीट पर चुनाव
  • नरेश बंसल बीजेपी के राज्यसभा प्रत्याशी हैं
  • नरेश बंसल के खिलाफ कोई नहीं उतरा मैदान में

उत्तराखंड में राज्यसभा की एक सीट के लिए बीजेपी से नरेश बंसल ने मंगलवार को नामांकन पत्र दाखिल किया है. प्रदेश में बीजेपी के सिवा किसी अन्य ने कोई प्रत्याशी मैदान में नहीं उतारा है, जिसके चलते नरेश बंसल का निर्विरोध चुना जाना तय माना जा रहा है. राज्यसभा के नामांकन पत्रों की बुधवार को जांच के बाद माना जा रहा है कि नरेश बंसल को राज्यसभा सदस्य का प्रमाण पत्र सौंपा जाएगा. 

Advertisement

उत्तराखंड विधानसभा के कुल 70 सदस्यों में से बीजेपी विधायकों की संख्या 57 है इसलिए पार्टी प्रत्याशी की जीत तय मानी जा रही है. कांग्रेस की ओर से कोई भी प्रत्याशी मैदान में नहीं है. अभी इस सीट पर कांग्रेस के राज बब्बर राज्यसभा सदस्य हैं, जिनका कार्यकाल 25 नवंबर को खत्म हो रहा है. इसी के चलते चुनाव हो रहा है. 

विधानसभा के समीकरण बीजेपी के पक्ष में है, जिसकी वजह से कांग्रेस ने किसी को नहीं उतारा है. ऐसे में नरेश बंसल के नामांकन पत्र में किसी तरह की कोई कमी नहीं पाई जाती है तो उनका निर्विरोध चुनाव जाना तय है. सीएम त्रिवेंद्र रावत ने मंगलवार को कहा था कि नरेश बंसल की जीत सुनिश्चित है. सीएम ने कहा कि बंसल को पार्टी को दी गई उनकी 50- साल की सेवाओं का फल मिला है. इसीलिए कहा जाता है कि साधना कभी व्यर्थ नहीं जाती.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

बता दें कि नरेश बंसल मौजूदा समय में उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार में 20-सूत्रीय कार्यक्रम कियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष हैं, उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त है. वह बीजेपी में प्रदेश महामंत्री संगठन, प्रदेश महामंत्री, पार्टी की राष्ट्रीय कार्यपरिषद के सदस्य और लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान कार्यकारी अध्यक्ष भी रह चुके हैं. ऐसे में पार्टी ने उनकी मेहनत का फल उन्हें राज्यसभा के तौर पर दिया है. 

हालांकि, उत्तराखंड से राज्यसभा के लिए बीजेपी कोटे से कई दावेदार थे. उत्तराखंड बीजेपी ने राज्यसभा की एक सीट के लिए पांच नाम भेजे थे. इनमें नरेश बंसल के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा, पूर्व सांसद बलराज पासी, पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल गोयल व पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय सचिव महेंद्र पांडे का नाम शामिल था. पूर्व सीएम विजय बहुगुणा की दावेदारी काफी मजबूत मानी जा रही थी, लेकिन नरेश बंसल बाजी मार ले गए. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement