Advertisement

देश के 9 राज्य बाढ़ से प्रभावित, उत्तरकाशी में राहत-बचाव कार्य जारी

उत्तरकाशी जिले में बाढ़ प्रभावित अरकोट में राहत बचाव कार्य जारी है. यहां हेलीकॉप्टर से बाढ़ पीड़ितों के लिए भोजन और राहत सामग्री भेजी जा रही है.

हेलीकॉप्टर से भेजी जा रही राहत सामग्री  (फोटो-ANI) हेलीकॉप्टर से भेजी जा रही राहत सामग्री (फोटो-ANI)
aajtak.in/सीतेश श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 21 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 11:19 AM IST

  • उत्तरकाशी जिले के अरकोट में राहत बचाव कार्य जारी
  • 24 अगस्त तक उत्तराखंड में बारिश की आशंका बरकरार

देश के कई राज्य बाढ़ की चपेट में हैं. उत्तराखंड में बाढ़ से भारी तबाही मची है. उत्तरकाशी जिले में बाढ़ प्रभावित अरकोट में राहत बचाव कार्य जारी है. यहां हेलीकॉप्टर से बाढ़ पीड़ितों के लिए भोजन और राहत सामग्री भेजी जा रही है. बता दें कि सिर्फ 18 दिनों में पूरे देश में 1,204 बार मूसलाधार बारिश की घटनाएं रिकॉर्ड की गई हैं. यह 2018 अगस्त के आंकड़ों से दोगुना है.

Advertisement

उत्तराखंड में भारी बारिश के बीच पारंपरिक लिपुलेख मार्ग पर कैलाश मानसरोवर यात्रा रोक दी गई है. यात्रा के लिए सोमवार को 18वें जत्थे को नई दिल्ली से रवाना होना था. 18 अगस्त को उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना हुई, जिसमें 17 लोगों की मौत हो गई थी.

इस सप्ताह उत्तर भारत के राज्यों जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान में 24 अगस्त तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है. उत्तराखंड में रुक-रुक कर मध्यम बारिश जारी रहने के आसार हैं. राज्य में एक दो बार भारी वर्षा भी हो सकती है. इस कारण भूस्खलन की आशंका और अचानक बाढ़ की संभावना बनी रहेगी.

देश के 9 राज्यों में भारी बारिश से तबाही का आलम है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, कर्नाटक, केरल, महाराष्‍ट्र, गुजरात, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में हालात बेहद बुरे हैं. बाढ़, बारिश और भूस्खलन से अब तक 1000 लोगों की मौत हो चुकी है. सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीम राहत और बचाव कार्य में दिन-रात लगी हुई है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement