Advertisement

देहरादून: थम नहीं रहा डेंगू का कहर, मरीजों की संख्या बढ़कर 181 पर पहुंची

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में डेंगू का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. डेंगू के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. अभी तक देहरादून में डेंगू के मरीजों की संख्या 181 पर पहुंच चुकी है.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
aajtak.in
  • देहरादून,
  • 06 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 9:58 PM IST

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में डेंगू का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. रोज डेंगू के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. अभी तक देहरादून में डेंगू के मरीजों की संख्या 181 पर पहुंच चुकी है. इसमें 173 मरीज देहरादून के ही निवासी हैं तो 8 मरीज राज्य के दूसरे इलाकों से इलाज के लिए देहरादून आए हैं.

Advertisement

मानसून आते ही डेंगू अपने पांव पसारने शुरू कर देता है. मरीजों का आंकड़ा 181 पर पहुंच गया है. लगातार बढ़ रही डेंगू के मरीजों की संख्या ने डेंगू की रोकथाम करने के स्वास्थ्य विभाग के तमाम दावों की पोल खोलकर रख दी है.

स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम भले ही डेंगू की रोकथाम के लिए तमाम प्रयासों की बात कर रहा हो लेकिन आंकड़े बेहद चौंकाने वाले हैं. स्वास्थ्य विभाग घर-घर जाकर लोगों को डेंगू से बचने के लिए जागरुक कर रहा है. इसके बावजूद भी डेंगू का डंक लगातर बढ़ रहा है. मरीजों की संख्या 181 पर पहुंच गई है. मरीजों की संख्या में हुआ इजाफा बताता है कि नगर निगम की फॉगिंग और स्वास्थ्य विभाग का जागरुकता अभियान फेल साबित हो रहा है.

डेंगू के बढ़ते मामलों पर कार्यवाहक डीजी हेल्थ आर.के. पांडेय ने कहा कि मानसून की बरसात के दौरान डेंगू को पनपने के लिए बारिश और गर्मी का मौसम मिला, जिसकी वजह से डेंगू का मच्छर ज्यादा पनपा. इंतजामों को लेकर उन्होंने कहा कि सभी अस्पतालों में पूरी व्यवस्थाएं की गई हैं. बता दें लगभग एक हफ्ते पहले देहरादून में डेंगू के 73 केस रिपोर्ट हुए थे.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement