Advertisement

उत्तराखंड: मुनस्यारी के होकरा में भीषण सड़क हादसा, बोलेरो के खाई में गिरने से 9 की मौत, 2 लोग लापता

उत्तराखंड के मुनस्यारी में भीषण सड़क हादसे में 9 लोगों की जान चले गई है. कुछ घायलों की हालत गंभीर भी बताई जा रही है. हादसा पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी में हुआ जहां एक बोलेरो जीप गहरी खाई में गिर गई. यह जीप बागेश्वर से पिथौरागढ़ जा रही थी.

मुनस्यारी में गहरी खाई में गिरी बोलेरो जीप, कई लोगों की मौत मुनस्यारी में गहरी खाई में गिरी बोलेरो जीप, कई लोगों की मौत
राकेश पंत
  • पिथौरागढ़,
  • 22 जून 2023,
  • अपडेटेड 2:49 PM IST

उत्तराखंड से एक दुखद खबर सामने आ रही है. पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी स्थित होकरा में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां एक बोलेरो जीप के गहरी खाई में गिरने से 9 लोगो की मौत हो गई है. 2 लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं. मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंच गई है और राहत तथा बचाव कार्य जारी है. यह जीप बागेश्वर जिले के शामा से पिथौरागढ़ के नाचनी की तरफ जा रही थी.

Advertisement

सड़क खराब होने की वजह से हुआ हादसा

जीप सवार बागेश्वर के सामा से होकरा मंदिर पूजा के लिए जा रहे थे. होकरा मंदिर के करीब जीप 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. सूचना मिलने पर पुलिस , एन डी आर एफ ,एस डी आर एफ, आपदा प्रबंधन और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. जीप के गहरी खाई में गिरने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने में भी खासी दिक्कत आ रही है. बताया जा रहा है कि रोड खराब होने के कारण हादसा हुआ है.

सीएम धामी का ट्वीट

हादसे पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी दुख व्यक्त किया है. धामी ने ट्वीट करते हुए कहा, 'बागेश्वर के शामा से पिथौरागढ़ के नाचनी की ओर आ रहे वाहन के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से कई लोगों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है. घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य हेतु रेस्क्यू टीम रवाना कर दी गई है. ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करने की कामना करता हूँ. ॐ शांति: शांति: शांति:'

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement