Advertisement

रुद्रपुर से किडनैप हुए थे कांग्रेसी पार्षद अमित मिश्रा, हिरासत में 3 किडनैपर

रुद्रपुर से किडनैप किए गए कांग्रेस पार्षद अमित मिश्रा मामले में गाजियाबाद पुलिस और उत्तराखंड पुलिस के ज्वॉइंट ऑपरेशन में 3 अपहरणकर्ता को हिरासत में ले लिया  गयाहै.

कांग्रेसी पार्षद अमित मिश्रा का अपहरण मामला (फोटो- Aajtak) कांग्रेसी पार्षद अमित मिश्रा का अपहरण मामला (फोटो- Aajtak)
तनसीम हैदर
  • रुद्रपुर,
  • 25 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 5:31 AM IST

  • कांग्रेस पार्षद अमित मिश्रा की किडनैपिंग मामले में ज्वॉइंट ऑपरेशन
  • उत्तराखंड और गाजियाबाद पुलिस ने तीन किडनैपर को हिरासत में लिया

उत्तराखंड के रुद्रपुर से किडनैप किए गए कांग्रेसी पार्षद अमित मिश्रा मामले में गाजियाबाद पुलिस और उत्तराखंड पुलिस के ज्वॉइंट ऑपरेशन में 3 अपहरणकर्ता को हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस ने इनके कब्जे से किडनैपिंग में इस्तेमाल हुई कार और बंदूक भी बरामद की है.

Advertisement

दरअसल, उत्तराखंड के रुद्रपुर कांग्रेस से पार्षद अमित मिश्रा 17 जनवरी को किडनैप कर लिया गया था. अपहरणकर्ताओं ने परिजनों को फोन कर 40 लाख की फिरौती मांगी थी. परिजनों ने इसकी सूचना उत्तराखंड पुलिस को दी. उत्तराखंड पुलिस ने जांच की तो पता चला किडनैपर ईस्टर्न पेरिफेरल वे पर है. उत्तराखंड पुलिस ने गाजियाबाद पुलिस से मदद मांगी.

ये भी पढ़ें- उत्तराखंड: सड़क पर पैदल चलने वाले भी सुरक्षित नहीं, दो साल में 273 की मौत

गाजियाबाद पुलिस ने अपहरणकर्ताओं पर ऐसा शिकंजा कसा कि किडनैपर को अमित मिश्रा को मजबूरी में राजनगर एक्सटेंशन छोड़कर फरार हो गए. अब पुलिस ने इसमें शामिल तीन बदमाश अबरार, रिंकू और गौतम को हिरासत में ले लिया है. हालांकि, दो बदमाश हरेंद्र और संदीप अभी फरार हैं. यह सभी लोग दिल्ली और बागपत इलाके के रहने वाले हैं. पुलिस अभी फरार बाकी बदमाशों की तलाश कर रही है. हिरासत में लिए गए इन बदमाशों के कब्जे से अपहरण में इस्तेमाल हुई कार और एक डबल बैरल बंदूक बरामद की गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement