Advertisement

उत्तराखंड: खेत में काम कर रही महिला पर बाघ ने किया हमला, कुत्ते ने भगाया लेकिन बच नहीं सकी जान

महिला के साथ उनका पालतू कुत्ता भी था. जब बाघ ने हमला किया, तो कुत्ते ने उसे दौड़ाकर भगाने की कोशिश की और लगातार भौंकता रहा. कुत्ते के भौंकने से बाघ डर गया.

यह AI से बनाई गई तस्वीर है. इसका इस्तेमाल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है. यह AI से बनाई गई तस्वीर है. इसका इस्तेमाल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है.
aajtak.in
  • पौड़ी,
  • 09 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 11:40 PM IST

उत्तराखंड के पौड़ी जिले के नैनीडांडा क्षेत्र में शनिवार दोपहर एक बाघ ने खेत में काम कर रही 55 वर्षीय महिला पर हमला कर दिया जिससे महिला की मौत हो गई. हमले के बाद बाघ महिला को घसीटकर जंगल में ले गया. घटना जामुन गांव के मंडल रेंज में हुई. मृतका की पहचान गुड्डी देवी भदुला के रूप में हुई है. वह अपने खेत में काम कर रही थीं, तभी अचानक बाघ ने उन पर हमला कर दिया और करीब 300 मीटर तक घसीटकर जंगल में ले गया.

Advertisement

पालतू कुत्ते ने दिखाई बहादुरी
महिला के साथ उनका पालतू कुत्ता भी था. जब बाघ ने हमला किया, तो कुत्ते ने उसे दौड़ाकर भगाने की कोशिश की और लगातार भौंकता रहा. कुत्ते के भौंकने से बाघ डर गया और महिला को छोड़कर भाग गया, लेकिन तब तक वह गंभीर रूप से घायल हो चुकी थीं.

पति ने देखा दिल दहला देने वाला दृश्य
शाम करीब 5 बजे जब गुड्डी देवी घर नहीं लौटीं, तो उनके पति राज भदुला उन्हें ढूंढने निकले. कुत्ते के भौंकने की आवाज सुनकर जब वे पास पहुंचे, तो झाड़ियों में अपनी पत्नी को मृत अवस्था में पाया.

सूचना मिलते ही वन विभाग और कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की टीम मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया. वन अधिकारी राहुल मिश्रा के अनुसार, महिला के सिर और पीठ पर बाघ के दांत और पंजों के निशान पाए गए हैं.

Advertisement

गांव में बढ़ाई गई सुरक्षा
घटना के बाद इलाके में 10 वन कर्मियों को तैनात किया गया है और जंगल में ट्रैप कैमरे लगाए जा रहे हैं ताकि बाघ की गतिविधियों पर नजर रखी जा सके.

परिवार को मुआवजा
वन विभाग ने पीड़ित परिवार को तत्काल राहत के रूप में 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement