Advertisement

उत्तराखंड पर्यटन ने भारत की पहली जायरोकॉप्टर सेवा शुरू की, पर्यटक ले सकेंगे उड़ान का मजा

उत्तराखंड पर्यटन ने भारत की पहली जायरोकॉप्टर सेवा शुरू कर दी है. राज्य का दावा है कि भारत में पहली बार इसकी शुरुआत हो रही है. राज्य सरकार कहना है कि जायरोकॉप्टर के माध्यम से बहुप्रतीक्षित हिमालय दर्शन की शुरुआत जल्द ही की जाएगी.

उत्तराखंड पर्यटन ने भारत की पहली जायरोकॉप्टर सेवा शुरू की उत्तराखंड पर्यटन ने भारत की पहली जायरोकॉप्टर सेवा शुरू की
अंकित शर्मा
  • देहरादून,
  • 17 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:05 PM IST

उत्तराखंड पर्यटन ने भारत की पहली जायरोकॉप्टर सेवा शुरू कर दी है. राज्य का दावा है कि भारत में पहली बार इसकी शुरुआत हो रही है. राज्य सरकार कहना है कि जायरोकॉप्टर के माध्यम से बहुप्रतीक्षित हिमालय दर्शन की शुरुआत जल्द ही की जाएगी. इसका ट्रायल शनिवार को हरिद्वार में शुरू हुआ. इसकी शुरुआत से उत्तराखंड के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.

Advertisement

16 दिसंबर, 2023 को बैरागी कैंप, हरिद्वार से पहली जायरोकॉप्टर टेस्टिंग उड़ान के सफल समापन के साथ राज्य के पर्यटन में एक नया अध्याय जुड़ गया. इसके माध्यम से पर्यटक हिमालयन एयरसफारी योजना के तहत यात्रा पर निकलेंगे. पर्यटक आसमान में उड़ान भर सकेंगे, इसके अलावा राजसी हिमालय पर्वतमाला और शांत नदियों के हवाई दृश्यों का आनंद लेंगे.

टेस्टिंग उड़ान में शामिल रहे उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी कर्नल अश्विनी पुंडीर ने कहा कि जल्द ही जायरोकॉप्टर के माध्यम से राज्य के विभिन्न पर्यटन स्थलों की हिमालयन एयर सफारी योजना शुरू की जाएगी. इस योजना में पर्यटक जायरोकॉप्ट में एक स्थान से उड़ान भरेंगे, हिमालय की चोटियों और नदियों की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेंगे, दूसरे गंतव्य पर पहुंचेंगे और गंतव्य पर कुछ समय बिताने के बाद वापस अपने मूल स्थान पर लौट आएंगे.

Advertisement

कर्नल पुंडीर ने कहा कि उत्तराखंड पर्यटन पर्यटकों को उत्तराखंड की सुंदरता को देखने के लिए सुरक्षित और अद्वितीय तरीके दे रहा है. उन्होंने आगे कहा कि जर्मनी से अत्याधुनिक जायरोकॉप्टर खरीदे गए हैं और शुरुआत में संचालन का नेतृत्व विशेषज्ञ रूप से प्रशिक्षित जर्मन पायलट करेंगे. नागरिक उड्डयन विभाग और जिला अधिकारियों के सहयोग से, विभिन्न दर्शनीय स्थानों पर विशेष हवाई पट्टियां विकसित करने की योजनाएं चल रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement