Advertisement

Uttarakhand Budget 2021: त्रिवेंद्र सरकार का बजट पेश, गैरसैंण बनेगी नई कमिश्नरी

त्रिवेंद्र सरकार ने 57,400.32 करोड़ रुपये का बजट पेश कर दिया है, इसी दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गैरसैंण को नई कमिश्नरी बनाए जाने की घोषणा भी की. गैरसैंण कमिश्नरी में अल्मोड़ा, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर जिले आएंगे.

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (फाइल फोटो) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • देहरादून,
  • 05 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 7:57 AM IST
  • त्रिवेंद्र रावत की सरकार ने बजट पेश किया
  • मनरेगा से लेकर आजीविका मिशन के लिए करोड़ों आवंटित
  • स्वच्छ भारत अभियान(ग्रामीण) के लिए 101 करोड़
  • गैरसैंण बनेगी नई कमिश्नरी

उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार ने गुरुवार के दिन 57,400.32 करोड़ रुपए का बजट पेश कर दिया है. जिसमें कृषि, पेयजल, पर्यावरण से लेकर मनरेगा और स्वच्छ भारत मिशन के लिए बजट आवंटित किया. आइए जानते हैं उत्तराखंड सरकार ने किन-किन योजनाओं के लिए कितने पैसे आवंटित किए हैं.

इस दौरान उत्तराखंड सरकार ने परंपरागत कृषि विकास योजना के लिए 87 करोड़, 56 लाख रुपये का बजट पास किया है. जबकि गन्ना मूल्य भुगतान के लिये 245 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है. मुख्यमंत्री राज्य कृषि विकास योजना के लिए 12 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है. वहीं राष्टीय कृषि विकास योजना के लिए 67 करोड़ 94 लाख रु का बजट रखा गया. मुख्यमंत्री घस्यारी कल्याण योजना के लिए भी 25 करोड़ रुपये की घोषणा की गई है.

Advertisement

प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के लिए 17 करोड़ 33 लाख रु का बजट रखा गया. दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना के लिए 47 करोड़ का बजट रखा गया. जमरानी बांध परियोजना के निर्माण के लिए 240 करोड़ रुपये का बजट रखा गया. सोंग पेयजल परियोजना के लिये 150 करोड़ का बजट रखा गया.

जल जीवन मिशन के लिए 667 करोड़ 76 लाख रुपये का बजट रखा गया. पेरी अर्बन योजना के लिए 328 करोड़ रुपये का बजट रखा गया. नाबार्ड के अंतर्गत पेयजल विभाग की 268 योजनाओं के पुर्नगठन के लिए 180 करोड़ रु का बजट रखा गया.

उत्तराखंड सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण ) योजना के लिए 101 करोड़ 31 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है. वृक्षारोपण के लिए 50 करोड़ 29 लाख रुपए का बजट रखा गया है. कैम्पा के अंतर्गत 295 करोड़ रु का बजट रखा गया. जाईका के अंतर्गत 110 करोड़ का बजट रखा गया. मनरेगा के लिए 272 करोड़ 45 लाख रुपए का बजट रखा गया है. राष्टीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना के लिए 94 करोड़ 43 लाख रुपये का बजट रखा गया है.

Advertisement

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लिए 197 करोड़ 61 लाख रुपये का बजट रखा गया. मुख्यमंत्री सीमान्त क्षेत्र विकास योजना के लिए 20 करोड़ का बजट रखा गया. मुख्यमंत्री पलायन रोकथाम योजना के लिए 18 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है.

इसी दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गैरसैंण को नई कमिश्नरी बनाए जाने की घोषणा भी की. गैरसैंण कमिश्नरी में अल्मोड़ा, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर जिले आएंगे. त्रिवेंद्र सरकार ने नई नगर पंचायतों के लिए 1-1 करोड़ रुपए के बजट की व्यवस्था भी की है. आपको बता दें कि पिछले वर्ष आज ही के दिन गैरसैंण को प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित किया गया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement