Advertisement

उत्तराखंडः शहरी विकास मंत्री ने दिए 74 तबादलों के आदेश, CM पुष्कर धामी ने लगाई रोक

उत्तराखंड में शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल की ओर से दिए गए 74 तबादलों के आदेश के बाद राजनीति गरमा गई है. इस मामले की जानकारी जब सीएम ऑफिस पहुंची तो मुख्यमंत्री धामी ने न सिर्फ नाराजगी जताई, बल्कि तबादलों पर तुरंत रोक लगा दी है. वहीं बताया जा रहा है कि मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल तबादलों के आदेश देकर जर्मनी के लिए रवाना हो गए.

सीएम पुष्कर सिंह धामी (फाइल फोटो) सीएम पुष्कर सिंह धामी (फाइल फोटो)
अंकित शर्मा
  • देहरादून,
  • 19 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:26 AM IST

उत्तराखंड में विधानसभा में पहले ही बैकडोर से एंट्री को लेकर विवादों में घिरे शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने एक और नए विवाद को जन्म दे दिया है. जानकारी के मुताबिक रविवार रात को शहरी विकास मंत्रालय की ओर से किए गए 74 तबादलों को लेकर राजनीतिक गलियारों में खलबली मच गई है. बताया जा रहा है कि एक बैठक के बाद मंत्री डॉ. प्रेमचंद्र अग्रवाल ने तबादलों के आदेश जारी किए और अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन के साथ जर्मनी रवाना होने के लिए निकल गए.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक जब इस मामले की जानकारी सीएम ऑफिस पहुंची तो खुद सीएम पुष्कर धामी ने कड़ी नाराजगी जाहिर की. साथ ही शहरी विकास सचिव दीपेंद्र चौधरी को तलब कर लिया. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री धामी ने तबादलों पर तुरंत रोक लगा दी है.

ऐसे में ये सवाल भी उठ रहा है कि आखिर शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने अपने विभाग में अचानक इतने बड़े पैमाने पर तबादले के आदेश रातों रात जारी क्यों किए. साथ ही ये भी सुगबुगाहट हो रही है कि क्या अब मंत्री प्रेमचन्द्र की मुसीबतें बढ़ सकती हैं. क्योंकि मुख्यमंत्री पुष्कर धामी न सिर्फ इस मामले को लेकर नाराज हुए, बल्कि उन्होंने मंत्री प्रेमचंद्र के आदेशों के बाद तुरंत इन तबादलों को रोक दिया.

दरअसल, उत्तराखंड और जर्मनी के बीच ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की जानकारियों को साझा करने के लिए शहरी विकास मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल विभागीय उच्चाधिकारियों के साथ जर्मनी दौरे पर रवाना हुए हैं.

Advertisement

इस यात्रा के दौरान अपशिष्ट प्रबंधन पर अनुभवों का आदान-प्रदान किया जाएगा. इस अध्ययन दल पर होने वाले खर्च को सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट पर काम करने वाली कंपनी जीआईजेड की ओर से वहन किया जाएगा. मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के साथ अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन, निदेशक शहरी विकास नवनीत पांडे, अपर निदेशक अशोक कुमार पांडे, मुख्य नगर आयुक्त नगर निगम हरिद्वार दयानंद सरस्वती, मुख्य नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश राहुल गोयल भी जर्मनी के लिए रवाना हुए हैं.

ये भी देखें
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement