Advertisement

उत्तराखंड निकाय चुनाव नतीजे में BJP ने कांग्रेस को पछाड़ा, देखें काउंटिंग का अपडेट्स

वोटिंग के दौरान राज्य के कई निकायों से वोटर लिस्ट से नाम गायब होने को लेकर चर्चाएं हुईं. इसके साथ ही मतपेटियों को लेकर भागते हुए लोगों के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए.

उत्तराखंड निकाय चुनाव उत्तराखंड निकाय चुनाव
अंकित शर्मा
  • देहरादून,
  • 25 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 12:13 PM IST

उत्तराखंड (Uttarakhand) के देहरादून में आज निकाय चुनाव की मतगणना हो रही है. सुबह 8 बजे से मतगणना की शुरुआत हुई. निर्वाचन आयोग ने मतगणना के लिए 54 केंद्र स्थापित किए हैं. इस प्रक्रिया में कुल 6366 कर्मचारी तैनात किए गए हैं. 23 जनवरी को राज्य की 100 निकायों में 66 फीसदी के आसपास मतदान हुआ था.

कहां से कौन चल रहा आगे?

Advertisement

11 नगर निगम: बीजेपी 1 पर आगे, कांग्रेस 1 पर आगे 

46 नगरपालिका: बीजेपी 5 पर आगे, 1 पर जीती
कंग्रेस्स 3 पर आगे
निर्दलीय 2 पर आगे, 1 जीती

43 नगर पंचायत: निर्दलीय 2 पर आगे 
बीजेपी 3 पर आगे, 2 जीती

  • नगला किच्छा नगर पालिका परिषद के पहले अध्यक्ष बने सचिन शुक्ला. 1856 वोटों से उनकी जीत हुई. 
  • कांग्रेस उम्मीदवार हेमा पंत नगर पालिका अध्यक्ष पद पर जीतीं. बीजेपी को कड़े मुकाबले में हराया.
  • चमियाला से बीजेपी प्रत्याशी ने 241 वोटों से जीत दर्ज की.
  • 11 नगर निगम, 46 नगर पालिका और 43 नगर पंचायत में 1282 वार्ड है. निर्दलीय 70 पर आगे, 47 जीत दर्ज की. बीजेपी 75 पर आगे, 21 जीती. वहीं, कांग्रेस 10 पर आगे है और 2 पर जीत दर्ज कर चुकी है. 

इससे पहले वोटिंग के दौरान राज्य के कई निकायों से वोटर लिस्ट से नाम गायब होने को लेकर चर्चाएं हुईं. इसके साथ ही मतपेटियों को लेकर भागते हुए लोगों के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए.

Advertisement

चुनाव में धांधली के आरोपों के बाद भी अभी तक राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से कोई बयान नहीं आया है. 

बाजपुर में हुआ था बवाल 

ऊधम सिंह नगर के बाजपुर नगर पालिका इंटर कॉलेज बूथ पर बवाल हो गया था. बूथ पर मतपेटी एक कार में रखी मिलने पर विवाद सामने आया था. इस दौरान जमकर हंगामा हुआ, इसके बाद भीड़ को भगाने के लिए पुलिस ने बल का प्रयोग किया. हरिद्वार के एसएमजेएन कॉलेज पोलिंग बूथ पर वोटिंग के दौरान हंगामा हो गया. यहां भाजपाई और कांग्रेसी आपस में भिड़ गए थे, जिसमें एक समर्थक की जबरदस्त पिटाई कर दी गई. इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ, जिसमें कुछ लोग एक शख्स को लात घूंसो से पीटते हुए नजर आ रहे थे.

यह भी पढ़ें: देहरादून में पूर्व सैनिकों के लिए लगा मेगा नेत्र सर्जरी कैंप, 250+ लोगों की जिंदगी में लौटी रोशनी, राज्यपाल ने सराहा

रुड़की में पुलिस ने किया था लाठीचार्ज

रुड़की नगर निकाय चुनाव के दौरान प्रत्याशियों और मतदाताओं के बीच हंगामा हुआ, जिसके चलते पुलिस ने लाठीचार्ज किया. इसके बाद हजारों लोग सड़कों पर उतर आए. प्रत्याशियों ने प्रशासन पर धीमी गति से मतदान कराकर चुनाव प्रक्रिया में बाधा डालने और मतदाताओं को वोट देने से रोकने का आरोप लगाया. जब मतदाताओं ने विरोध जताया तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर कर दिया. मेयर पद के निर्दलीय उम्मीदवार यशपाल राणा धरने पर बैठ गए, वहीं कांग्रेस, बसपा समर्थक और वीरेंद्र रावत भी मौके पर पहुंचे. प्रशासनिक अधिकारियों ने पूरे मामले पर कोई बयान नहीं दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement