Advertisement

उत्तराखंड वक्फ बोर्ड की जमीन को माफिया के कब्जे से छुड़ाकर बनाएंगे स्कूल और कॉलेज, बोले चेयरमैन

वक्फ बोर्ड के चेयरमैन शादाब शम्स ने कहा है कि वक्फ की जमीन को भू-माफिया से छुड़ाकर स्कूल और कॉलेज बनाए जाएंगे. उन्होंने कहा है कि यूपी के बाहुबली नेता अकबर अहमद डंपी के खिलाफ गैंगस्टर लगेगा. उन्होंने कहा कि जमीनी विवाद आपसी बातचीत से सुलझाया जाएगा. उत्तराखंड वक्फ बोर्ड देश में सौहार्द की नजीर पेश करेगा.

 पूर्व बसपा सांसद अकबर अहमद डंपी. (Photo: India Today Archive) पूर्व बसपा सांसद अकबर अहमद डंपी. (Photo: India Today Archive)
अंकित शर्मा
  • देहरादून,
  • 31 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 6:10 PM IST

वक्फ बोर्ड के चेयरमैन शादाब शम्स ने कहा है कि उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता और पूर्व बसपा सांसद अकबर अहमद डंपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड पर हुए कब्जे पर जल्द चलेगा बुलडोजर चलाया जाएगा. उन्होंने बताया कि नैनीताल में वक्फ बोर्ड की जमीन पर कब्जे के आरोप में अकबर अहमद डंपी और अन्य पर केस दर्ज किया गया था.

Advertisement

कांग्रेस ने जमीन माफियाओं को वक्फ की जमीन दे दी थी. इस मामले में वक्फ बोर्ड के चेयरमैन शादाब शम्स ने कहा है कि वक्फ बोर्ड की जमीन को माफियाओं से छुड़ाएंगे और स्कूल कॉलेज बनाएंगे.

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड वक्फ बोर्ड देश में सौहार्द की नजीर पेश करेगा. इसी के साथ देहरादून के कांवली में कब्रिस्तान और मंदिर के जमीनी विवाद को आपसी बातचीत और प्यार से मामला सुलझाया जाएगा. उन्होंने कहा कि अब लड़ने का समय का नहीं है. उत्तराखंड में नफरत फैलाने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

अकबर अहमद डंपी के खिलाफ उत्तराखंड में दर्ज किया गया है केस

बता दें कि अकबर अहमद डंपी के खिलाफ उत्तराखंड में केस दर्ज किया गया है. डंपी पर वक्फ की संपत्ति को अवैध तरीके से अपने नाम कराने का आरोप है. इस संबंध में पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement