Advertisement

Uttarakhand Election Result 2022: सीएम पुष्कर धामी की हार, उत्तराखंड में अब कौन होगा बीजेपी का मुख्यमंत्री?

Uttarakhand Election Result 2022: चुनाव में उत्तराखंड बीजेपी के खाते में आया तो जरूर लेकिन पुष्कर सिंह धामी चुनाव नहीं जीत पाए. अब बीजेपी को ऐसे चेहरे की तलाश है जो उत्तराखंड में एक स्थिर और मजबूत सरकार दे सके.

पुष्कर सिंह धामी (फाइल फोटो) पुष्कर सिंह धामी (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 10:58 AM IST
  • उत्तराखंड में सीएम पद की रेस
  • हार गए सीएम पुष्कर धामी
  • कायम रहा उत्तराखंड का मिथक

उत्तराखंड में बीजेपी पश्चिम बंगाल मोमेंट का शिकार हो गई. भारतीय जनता पार्टी ने एंटी इंकमबेंसी फैक्टर को धता बताते हुए इस राज्य में शानदार वापसी की है. लेकिन सीएम पुष्कर सिंह धामी अपना चुनाव हार गए. ठीक ऐसा ही 2021 में बंगाल में हुआ था जब ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी बंगाल में शानदार विजय हासिल की थी, लेकिन नंदीग्राम से ममता बनर्जी चुनाव हार गई थीं. 

Advertisement

अब उत्तराखंड में बीजेपी के साथ यही कहानी रिपीट हो गई. बीजेपी राज्य में लगातार दूसरी बार सत्ता में आई लेकिन सीएम पुष्कर सिंह धामी उस मिथक को तोड़ने में नाकामयाब रहे जिसके लिए उत्तराखंड जाना जाता है. पहले भुवन चंद्र खंडूरी, फिर हरीश रावत और अब पुष्कर सिंह धामी भी मुख्यमंत्री रहते चुनाव हार गए. सीएम पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड की खटीमा सीट से चुनाव हार गए हैं, उन्हें कांग्रेस प्रत्याशी भुवन कापड़ी ने लगभग 6000 वोटों से हराया है.

बीजेपी ने जीती 47 सीटें

70 सीटों वाली उत्तराखंड विधानसभा में बीजेपी ने 47 सीटें जीती हैं और स्पष्ट बहुमत हासिल किया है. अब सवाल है कि राज्य का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? बता दें कि अभी तक मौजूदा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस्तीफा नहीं दिया है. इस बीच राज्य में सीएम पद के लिए कई नामों पर चर्चा हो रही है. राज्य के बीजेपी नेता कह रहे हैं कि सीएम पद का फैसला आलाकमान करेगा. खबर यह भी है कि बीजेपी विधायकों में से ही किसी को मुख्यमंत्री बनाएगी. यानी कि पार्टी किसी को ऊपर से राज्य में सीएम पद की कुर्सी पर नहीं बिठाएगी.

Advertisement

Uttarakhand Elections Results: किस सीट पर कौन जीता-कौन हारा? देखिए पूरी लिस्ट 

सूत्रों के अनुसार धन सिंह रावत और सतपाल महाराज इस बार भी सीएम रेस में आगे चल रहे हैं. 

धन सिंह रावत

धन सिंह रावत ने कांटे के मुकाबले में कांग्रेस के गणेश गोडियाल को हराया है. धन सिंह रावत को 29618 वोट मिले, जबकि कांग्रेस के गणेश गोडियाल को 29031 वोट मिले. इस तरह से उन्होंने 587 वोट से कांग्रेस के प्रत्याशी को हराया. धन सिंह रावत अभी राज्य के शिक्षा मंत्री हैं. धन सिंह रावत का जन्म पौड़ी गढ़वाल जिले के नौगांव में हुआ था. धन सिंह संघ से जुड़े रहे हैं. इससे पहले जब जुलाई 2022 में सीएम की रेस में धन सिंह रावत का नाम चला था, लेकिन पुष्कर सिंह धामी के हाथ बाजी लगी थी. अब एक बार फिर से उनके नाम की चर्चा तेज है. 

सतपाल महाराज

सीएम की रेस में सतपाल महाराज भी चल रहे हैं. सतपाल महाराज चौबट्टाखाल सीट से बीजेपी के टिकट पर जीते हैं. उन्होंने लगभग 10 हजार वोटों से कांग्रेस के केसर सिंह को हराया है. सतपाल महाराज उत्तराखंड बीजेपी के बड़े नेता हैं. इससे पहले भी कई बार उनका नाम सीएम पद की रेस में आ चुका है. सतपाल महाराज पहले कांग्रेस में थे, लेक‍िन बाद में वे बीजेपी के साथ आ गए. सतपाल महाराज ने 2017 में भी चौबट्टाखाल सीट से जीत हासिल की थी और उत्‍तराखंड में कैबिनेट मंत्री बने थे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement