Advertisement

उत्तराखंड करेगा 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी, लोगो, जर्सी और एंथम लॉन्च... CM ने कहा- देहरादून बनेगा मुख्य केंद्र

उत्तराखंड को 28 जनवरी से 14 फरवरी 2025 तक 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी का मौका मिला है. इस बार 36 प्रतिस्पर्धाओं में योगासन को भी शामिल किया गया है. देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खेलों की जर्सी, मस्कट, लोगो और एंथम का अनावरण किया.

CM धामी ने लोगो, जर्सी और एंथम किया लॉन्च. CM धामी ने लोगो, जर्सी और एंथम किया लॉन्च.
अंकित शर्मा
  • देहरादून,
  • 15 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:51 PM IST

उत्तराखंड को 2025 के पहले महीने में बड़ी सौगात मिलने जा रही है. राज्य को 28 जनवरी से 14 फरवरी तक 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी का मौका मिला है. इस बार राष्ट्रीय खेलों में 36 प्रतियोगिताएं शामिल होंगी. जिसमें योग आसन भी शामिल हैं. रविवार को देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में राष्ट्रीय खेलों के लिए समारोह का आयोजन किया गया.

Advertisement

इस दौरान खेलों की जर्सी, मस्कट, लोगो (LOGO) और एंथम का अनावरण किया गया. समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय राज्य मंत्री रक्षा खडसे, भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पी.टी. उषा और आयोजन से जुड़े अन्य गणमान्य मौजूद रहे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी उत्तराखंड के लिए ऐतिहासिक क्षण है.

ये भी पढ़ें- 'उत्तराखंड में धर्म परिवर्तन, थूक जिहाद और अतिक्रमण कतई बर्दाश्त नहीं...', बोले CM धामी

देखें वीडियो...

उन्होंने उम्मीद जताई कि यह आयोजन राज्य के युवाओं में खेलों के प्रति उत्साह बढ़ाने और राज्य को खेल मानचित्र पर नई पहचान दिलाने में सहायक होगा. सीएम धामी का कहना है कि इस आयोजन से न सिर्फ उत्तराखंड में खेलों को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि देशभर में राज्य की एक अलग पहचान भी बनेगी.

Advertisement

उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन विभिन्न स्थानों पर किया जाएगा, जिसमें देहरादून मुख्य केंद्र होगा. आयोजकों का कहना है कि इस खेल आयोजन से उत्तराखंड में खेल ढांचे को भी मजबूती मिलेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement