Advertisement

उत्तरकाशी: खराब मौसम में रास्ता भटके ट्रैकर्स, 4 की मौत, 8 का रेस्क्यू

उत्तरकाशी के सहस्त्रताल में फंसे 22 सदस्यीय ट्रेकिंग दल के 4 सदस्यों की मौत हो गई है. 8 लोगों को रेस्क्यू कर हेलिकॉप्टर से देहरादून हेलिपैड लाया जा चुका है. वहीं 10 लोगों तक एसडीआरएफ की टीम पहुंची हुई है. चारों शव फिलहाल उत्तरकाशी में ही है. बताया जाता है कि 29 मई को ट्रेकिंग दल सहस्त्रताल के लिए रवाना हुए था.

हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू
ओंकार बहुगुणा
  • उत्तरकाशी,
  • 05 जून 2024,
  • अपडेटेड 1:01 PM IST

कर्नाटक ट्रेकिंग एसोसिएशन का 22 सदस्सीय ट्रेकिंग दल उत्तरकाशी के सिल्ला गांव से 29 मई को सहस्त्रताल के लिए रवाना हुआ था. भटवाड़ी मल्ला-सिल्ला-कुशकल्याण-सहस्त्रताल की ट्रेकिंग पर गए चार ट्रेकरों मौत हो चुकी है.  13 ट्रेकर गंभीर रूप से बीमार हैं. वन विभाग के दस सदस्यों की रेकी व रेस्क्यू टीम सिल्ला गांव से 8 लोगों को रेस्क्यू कर देहरादून के हेलिपैड ले आए हैं. और दो ट्रेक्टरों को रेस्‍क्‍यू कर उत्तरकाशी के नटीण हेली पैड पर लाया जा रहा है.

Advertisement

मिली जानकारी के अनुसार सिल्ला-कुशकल्याण-सहस्त्रताल ट्रैक पर एक 22 सदस्यीय ट्रैकिंग दल जिसमें कनार्टक के 18 सदस्य एवं महाराष्ट्र का एक सदस्य और तीन स्थानीय गाईड शामिल थे, को गत 29 मई को सहस्त्रताल के ट्रैकिंग अभियान पर रवाना करवाया गया था. इस ट्रैकिंग दल को आगामी 7 जून तक वापस लौटना था. इसी दौरान मंगलवार को अंतिम शिविर से सहस्त्रताल पहुंचने के दौरान मौसम खराब होने से यह दल रास्ता भटक गया. सम्बन्धित ट्रैकिंग एजेंसी ने खोजबीन करने पर इस दल के चार सदस्यों की मृत्यु होने की सूचना देते हुए ट्रैक में फंसे अन्य 13 सदस्यों का शीघ्र रेस्क्यू किये जाने का अनुरोध किया.

वायु सेना कर रही रेस्क्यू में मदद
जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी को खोज एवं बचाव अभियान के पर्यवेक्षण और इसमें शामिल विभिन्न एजेंसियों के मध्य बेहतर समन्वय बनाये रखने की जिम्मेदारी सौंपी है. प्रशासन ने वायु सेना से भी फंसे ट्रेकर्स के सर्च और रेस्क्यू हेतु अनुरोध किया था. इसे देखते हुए मातली व हरसिल सहित अन्य हेलीपैड पर आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किये गए. प्राप्त सूचना के अनुसार वायु सेना की हेली सर्च एवं रेस्क्यू टीम अभियान में शामिल है. 

Advertisement

वायु सेना के दो चेतक हेलिकॉप्टर कर रहे रेस्क्यू 
कंट्रोल रूम को मिली जानकारी के अनुसार टेहरी जिला प्रशासन द्वारा भी हैली रेस्क्यू हेतु अरदंगी हैलीपेड को अलर्ट मोड पर रखा गया. जहां पर एम्बुलेंस टीम व पुलिस की टीम तैनात की गई. खोज बचाव हेतु जनपद टिहरी से भी वन विभाग, एसडीआरएफ पुलिस व स्थानीय लोगों की टीम गई थी. सहस्त्रताल ट्रेक रुट पर फंसे ट्रैकर्स को निकालने के लिए वायु सेवा भी सर्च एवं रेस्क्यू ऑपरेशन कर रहे हैं. जिला प्रशासन के अनुरोध पर वायु सेना के दो चेतक हेलीकॉप्टर अभियान में लगाये गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement