Advertisement

उत्तराखंड बस हादसा: शिवराज और धामी आज घटनास्थल पर जाएंगे, देखेंगे कैसे हुई दुर्घटना

दुर्घटना का शिकार हुई बस उत्तरकाशी के लिए मध्य प्रदेश के पन्ना जिले से आ रही थी, बस यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर डामटा के पास खाई में गिर गई. इसमें 26 श्रद्धालुओं की मौत हो गई.

एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने देर रात देहरादून पहुंचकर हादसे की जानकारी ली. एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने देर रात देहरादून पहुंचकर हादसे की जानकारी ली.
दिलीप सिंह राठौड़/रवीश पाल सिंह
  • देहरादून,
  • 06 जून 2022,
  • अपडेटेड 6:37 AM IST
  • बस हादसे में 26 लोगों की मौत हो गई, 4 श्रद्धालु जख्मी
  • एमपी के पन्ना जिले के अलग-अलग गांवों के थे श्रद्धालु

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बस हादसे में 26 लोगों की मौत हुई है. जबकि 4 श्रद्धालु जख्मी हैं. रविवार की देर रात रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कर लिया गया. सोमवार सुबह 8 बजे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दुर्घटनास्थल पर जाने के लिए निकलेंगे. यहां वे दुर्घटना के बारे में जानकारी लेंगे. इससे पहले देर रात तक एमपी के सीएम चौहान घटना के बारे में जानकारी लेते रहे और देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती घायलों का हाल जानने पहुंचे.

Advertisement

बता दें कि हादसे का शिकार हुए लोग मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के रहने वाले थे. ये लोग बस से यमुनोत्री जा रहे थे. इस घटना के बाद दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री एक्टिव मोड में देखे गए. यही वजह है कि देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दिया गया और घायलों को रात 1 बजे एयर एंबुलेंस से मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया. बताते चलें कि यमुनोत्री नेशनल हाइवे पर डामटा के पास बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई थी. 

दुर्घटना के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री का बयान आया था कि वे आज रात चैन की नींद कैसे हो सकते हैं. इसलिए रात में ही उत्तराखंड पहुंचेंगे और रेस्क्यू ऑपरेशन संचालित करवाएंगे. चौहान ने देहरादून पहुंचकर पुलिस कंट्रोल रूम में उत्तराखंड सरकार के अधिकारियों के साथ बैठक की और राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी ली.

Advertisement

चौहान ने बताया कि श्रद्धालुओं को देखने के लिए देर रात देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल गया. उन्होंने कहा कि घायलों के इलाज में कोई कसर नहीं रहने दी जाएगी. इलाज के संबंध में डॉक्टर्स से भी चर्चा की। साथ में मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह भी उपस्थित थे.

एमपी के सीएम ने कहा कि हमारा पूरा प्रयास है कि बेहतरीन इलाज के साथ सभी घायल शीघ्र स्वस्थ हो सकें. ईश्वर से प्रार्थना है कि सभी घायल श्रद्धालुओं को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें. उन्होंने ये भी कहा कि राहत-बचाव कार्य में तत्परता और सेवा भाव के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी, उनकी प्रशासनिक टीम, NDRF, SDRF के दलों के प्रति पूरा मध्यप्रदेश हृदय से आभारी है.

बता दें कि केंद्र सरकार ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की है. उत्तराखंड सरकार ने भी मारे गए लोगों के परिजन को 1-1 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए की सहायता राशि दिए जाने की घोषणा की है.जबकि एमपी सरकार की तरफ से कहा गया है कि मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख की आर्थिक सहायता दी जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement