Advertisement

उत्तराखंड: मंदिर में घुसने पर दलित को बांधकर पीटा, जिंदा जलाने की कोशिश

उत्तरकाशी के मोरी थाना क्षेत्र के एक गांव में मंदिर में प्रवेश करने पर अनुसूचित जाति के युवक की पिटाई करने और दागने का मामला सामने आया है. आरोप है कि गांव के ही कुछ सवर्ण युवाओं ने युवक को मंदिर के अंदर करीब 16 घंटे तक बंधक बनाए रखा. इतना ही नहीं उसके पिता के सामने कपड़े उतार कर बेरहमी से पीटा.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
ओंकार बहुगुणा
  • उत्तरकाशी ,
  • 12 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:41 PM IST

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में कुछ लोगों ने अनुसूचित जाति के युवक को जिंदा जलाने की कोशिश की. युवक का कसूर सिर्फ इतना था कि वो मंदिर में दर्शन करने के लिए गया था. इस मामले में पीड़ित परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

स्थानीय मंदिर में दर्शन करने गया था युवक  

गौरतलब है कि जिले के मोरी क्षेत्र के अनुसूचित जाति के लोगों का कहना है कि युवक सलारा क्षेत्र में एक स्थानीय मंदिर में दर्शन करने गया था. इस पर कुछ लोगों ने उस पर जलती लकड़ियों से हमला कर दिया. इससे युवक बुरी तरह से झुलस गया. 

Advertisement

गांव के ही युवाओं पर हमला करने का आरोप

इस वारदात का आरोप गांव के ही कुछ सवर्ण युवाओं पर लगा है. ये भी कहा जा रहा है कि युवक को मंदिर के अंदर करीब 16 घंटे तक बंधक बनाकर रखा गया. इतना ही नहीं बीच-बचाव करने आए युवक के पिता के सामने ही उसके कपड़े फाड़ दिए गए. इसके बाद नंगा करके जलते लकड़ी से पीटा गया.

आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग

परिजनों ने युवक को उपचार के लिए देहरादून के एक अस्पताल में भर्ती करवाया है. वहीं उक्त मामले में जिले में अनुसूचित जाति के लोगों में काफी गुस्सा है. इस मामले को लेकर अनुसूचित जाति के लोग पुलिस अधीक्षक से भी मिले हैं और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

तनाव को देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट

Advertisement

पीड़ित परिवार की सुरक्षा व तनाव को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी अलर्ट हो गया है. युवक के हाथ, पीठ और कूल्हे में जलती लकड़ी से दागने के घाव हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement