Advertisement

उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर, देहरादून में नदी में बहे दो छात्र

देहरादून जिले में शूटिंग रेंज के पास एक नदी में दो छात्र बह गए. इस घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई. एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है.

उत्तराखंड में भारी बारिश और बाढ़ की फाइल फोटो उत्तराखंड में भारी बारिश और बाढ़ की फाइल फोटो
दिलीप सिंह राठौड़
  • देहरादून,
  • 11 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 8:14 PM IST

उत्तराखंड में बारिश और भूस्खलन का प्रकोप जारी है. रविवार को देहरादून जिले में शूटिंग रेंज के पास एक नदी में दो छात्र बह गए. इस घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई. एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है. उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश के कारण लगातार पहाड़ियों से पत्थर गिर रहे हैं. शनिवार को चमोली-लामबगड़ में भारी बारिश के कारण बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद करना पड़ा था.

Advertisement

अभी हाल में चमोली में बादल फटने की घटना सामने आई. देवल ब्लॉक के पद्मल्ला और फलदिया गांव में बादल फटने से एक महिला और एक बच्चे की मौत हो गई. इस घटना में करीब 10 घरों की दीवारें क्षतिग्रस्त हो गईं.

लगातार बारिश की वजह से उत्तराखंड के केदारघाटी में भी भीषण तबाही मची है. केदार घाटी के अगस्त्यमुनि में बारिश की वजह से लोग सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. गुरुवार देर रात भारी बारिश के कारण अगस्त्यमुनि में जगह-जगह लोगों के घरों में बारिश का पानी घुस गया और कुछ गाड़ियां भी मलबे की चपेट में आ गईं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement