Advertisement

आवारा सांडों की लड़ाई... दो लड़कियों की जान आफत में फंसी, Video

मुनिकीरेती के राम झूला पुल के पास बाजार में आवारा सांडों का कहर देखने को मिला. कहर भी ऐसा कि सांडों की लड़ाई में दुकान में काम कर रही दो लड़कियों की जान आफत में फंस गई. गनीमत रही की दुकान में रखें काफी सारे लेडीज पर्स और बैग लड़कियों के ऊपर गिर गए. इससे दोनों लड़कियां सांडों के पैरों तले कुचलने से बच गई.

वायरल वीडियो. वायरल वीडियो.
aajtak.in
  • टिहरी गढ़वाल,
  • 13 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 11:30 PM IST

उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल में सांडों की लड़ाई में दुकान में काम कर रही दो लड़कियों की जान आफत में फंस गई. गनीमत रही की दुकान में रखें काफी सारे लेडीज पर्स और बैग लड़कियों के ऊपर गिर गए. इससे दोनों लड़कियां सांडों के पैरों तले कुचलने से बच गई. यह घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है.

Advertisement

दरअसल, मुनिकीरेती के राम झूला पुल के पास बाजार में आवारा सांडों का कहर देखने को मिला. कहर भी ऐसा कि सांडों की लड़ाई में दुकान में काम कर रही दो लड़कियों की जान आफत में फंस गई. गनीमत रही की दुकान में रखें काफी सारे लेडीज पर्स और बैग लड़कियों के ऊपर गिर गए. इससे दोनों लड़कियां सांडों के पैरों तले कुचलने से बच गई.

ये भी पढ़ें- हाईवे पर आपस में भिड़ गए दो सांड, नहीं रुकी लड़ाई तो लेनी पड़ी पुलिस की मदद  

देखें वीडियो...

 

दुकानदार ने आवारा सांडों को डंडे से मारकर बाहर भगाया

इस दौरान दुकानदार ने किसी तरह हिम्मत दिखाई और सामान के ऊपर चढ़कर आवारा सांडों को डंडे से मारकर बाहर भगाया. इसके बाद लेडीज पर्स और बैग के नीचे दबी लड़कियां उठकर दुकान से बाहर भागी. जान बचने के बाद सांडों के कहर का खौफ लड़कियों के चेहरों पर साफ दिखाई दिया. लोगों ने बताया कि लड़कियों को मामूली खरोंच आई हैं. इस जानलेवा दुर्घटना को लेकर लोगों में नगर पालिका के खिलाफ गुस्सा है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-  कानपुर: सड़क पर भिड़े दो सांड तो पब्लिक बोली- सपा-भाजपा की लड़ाई

रिपोर्ट- प्रमोद नौटियाल.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement