Advertisement

VIDEO: युवक ने सांपों को हाथ से पिलाया पानी... वन विभाग ने कही ये बात

उत्तराखंड के विकासनगर में एक युवक ने जहरीले सांपों को अपने हाथों से पानी पिलाया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो सामने आने के बाद वन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि आम लोग ऐसा करने की कोशिश न करें, सांपों से दूरी बनाकर रखें. वीडियो में दिख रहा शख्स प्रशिक्षण के बाद ऐसा कर रहा है.

सांपों को हाथ से पिलाया पानी. (Photo: Video Grab) सांपों को हाथ से पिलाया पानी. (Photo: Video Grab)
aajtak.in
  • विकासनगर,
  • 21 जून 2023,
  • अपडेटेड 3:34 PM IST

Vikasnagar News: भीषण गर्मी के बीच प्यास से तड़प रहे सांपों को एक युवक ने अपने हाथों से पानी पिलाया. इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो सामने आने के बाद वन विभाग ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि आमजन ऐसा न करें, सांपों से दूरी बनाकर रखें.

दरअसल, बढ़ते तापमान के बीच जहां एक तरह इंसानों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है, वहीं वन्यजीव भी गर्मी से परेशान हो रहे हैं. एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक युवक बोतल से सांपों को पानी पिला रहा है.

Advertisement

यहां देखें वीडियो

वायरल वीडियो में वन विभाग के वन्यजीवों की रेस्क्यू टीम में शामिल आदिल नामक शख्स जहरीली प्रजातियों के सांपों को पानी पिलाते हुए नजर आ रहे हैं. सांप भी इस गर्म मौसम से निजात पाने के लिए शांत होकर पानी पी रहे हैं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वायरल तस्वीरें कालसी वन प्रभाग के चौहड़पुर रेंज की बताई जा रही हैं, जहां वन विभाग के कर्मचारी ने सांपों को रेस्क्यू किया, जिसके बाद पानी पिलाया गया.

वीडियो को लेकर वन क्षेत्राधिकारी ने कही ये बात

चौहड़पुर रेंज के वन क्षेत्राधिकारी मुकेश कुमार ने कहा कि जो सांप को पानी पिला रहे हैं, वह एक प्रशिक्षित व्यक्ति हैं. आमलोगों से अपील है कि इस तरह की जो चीजें हैं, उन्हें न दोहराएं, साथ ही इस तरह से किसी भी प्रकार की गतिविधि न करें.

Advertisement

वहीं इस दौरान वन क्षेत्राधिकारी ने सांपों के पानी पीने की बात पर कहा कि गर्मी के कारण सांप को जब रेस्क्यू किया गया होगा तो उसके टेंपरेचर को डाउन करने के लिए इस तरह का क्रियाकलाप उस व्यक्ति द्वारा किया गया होगा.

(रिपोर्टः टीना साहू)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement