Advertisement

पौड़ी की मजार का विवाद गर्माया, VHP ने विधायक राजकुमार पोरी का किया विरोध

मजार की टीन शेड के लिए पौड़ी विधायक ने दो लाख रुपए विधायक निधि से जारी किए थे. इसका विरोध हुआ और अब मामला तूल पकड़ता जा रहा है. विश्व हिंदू परिषद ने विधायक के फैसले का विरोध करना शुरू कर दिया है. बीएसपी की मांग है कि जल्द से जल्द मजार को हटा लिया जाए.

पीर बाबा की मजार के लिए विधायक ने जारी की है 2 लाख की राशि. पीर बाबा की मजार के लिए विधायक ने जारी की है 2 लाख की राशि.
अंकित शर्मा
  • पौड़ी,
  • 13 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:03 PM IST

पौड़ी जिले में कल्जीखाल विकासखंड के किमोली गांव के जंगलों में मजार मौजूद है. पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी की मुश्किलें इसी मजार के कारण बढ़ गई है. दरअसल, मजार पर टीन शेड लगाने के लिए उत्तराखंड (Uttarakhand) के पौड़ी विधायक ने दो लाख रुपए विधायक निधि से जारी किए थे. अब यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है.

इस मामले में विश्व हिंदू संगठन (Vishwa Hindu Parishad) ने विधायक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. विधायक राजकुमार पोरी के इस कदम का विहिप ने विरोध किया है. परिषद के जिलाध्यक्ष महेंद्र अस्वाल ने मजार हटाने की मांग की है. साथ ही कहा है कि यदि मजार को जल्द से जल्द नहीं हटाया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.

Advertisement
जारी की राशि से जुड़ा कागज.

विश्व हिंदू परिषद की यह है मांग

मामले पर विश्व हिंदू परिषद के पौड़ी जिलाध्यक्ष महेंद्र अस्वाल ने कहा, ''एक ओर देवभूमि में मंदिरों के निर्माण को विधायक नियमों से बाहर बताते हैं. वहीं, दूसरी ओर मजार के साइड डेवेलपमेंट के लिए खुले आम विधायक निधि जारी कर रहे हैं. साथ ही विधायक राजकुमार पोरी यह भी कह रहे हैं कि किमोली गांव की मांग पर टीन शेड के लिए विधायक निधि से राशि जारी की गई. इसमें बुराई क्या है.''

जल्द से जल्द हटाई जाए मजार

विश्व हिंदू परिषद के पौड़ी जिलाध्यक्ष महेंद्र अस्वाल का कहना है कि मजार के लिए विधायक निधि से राशि जारी की गई है. हमारी मांग है कि उस मजार को जल्द से जल्द हटा लिया जाए. यदि हमारी इस मांग को नहीं माना गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement