Advertisement

IMD Rainfall Alert: उत्तराखंड में अभी टला नहीं आसमानी आफत का खतरा, अगले पांच दिन का आ गया रेड अलर्ट

उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है. मौसम विभाग की मानें तो राज्य में अभी बारिश का ये सिलसिला जारी रहेगा. IMD ने कुछ इलाकों के लिए रेड अलर्ट भी जारी किया है.

Uttarakhand Weather Update (Representational Image) Uttarakhand Weather Update (Representational Image)
आशीष श्रीवास्तव
  • देहरादून,
  • 12 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 6:17 PM IST

देश के कई राज्यों में मूसलाधार बारिश देखने को मिल रही है. मैदानी से लेकर पहाड़ी इलाकों तक भारी बारिश के चलते तबाही की तस्वीरें सामने आ रही हैं. सबसे ज्यादा तबाही उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में देखने को मिल रही है. उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के चलते नदियां उफान पर हैं. इस बीच मौसम विभाग ने अभी आफत कम नहीं होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने उत्तराखंड में अगले पांच दिनों तक बारिश की चेतावनी दी है.

Advertisement

जानिए अपने शहर के मौसम का हाल

इन इलाकों में रेड अलर्ट
मौसम विभाग ने उत्तराखंड के दक्षिण जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं, बाकी इलाकों में भी भारी बारिश देखने को मिलेगी. मौसम विभाग के मुताबिक, आज (बुधवार) पौड़ी, नैनीताल, उधम सिंह नगर, चंपावत में बारिश का रेड अलर्ट है. इसके अलावा, बाकी के इलाकों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी है. मौसम विभाग ने मैप जारी करके अगले पांच दिनों के मौसम का हाल बताया है. आप नीचे मैप देख सकते हैं. 

IMD Weather Forecast 

इन इलाकों में ऑरेंज अलर्ट
IMD की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, कल यानी गुरुवार को भी पौड़ी, नैनीताल, उधम सिंह नगर, चंपावत में बारिश का रेड अलर्ट है. इसके अलावा, चमौली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और अलमोड़ा में बारिश का ऑरेंज अलर्ट है. वहीं, रुद्रप्रयाग, टिहरी, उत्तरकाशी और देहरादून और हरिद्वार में बारिश का येलो अलर्ट है. 

Advertisement

पूरे राज्य में येलो अलर्ट
वहीं, शुक्रवार को भी पूरे उत्तराखंड में बारिश की गितिवधियां देखने को मिलेंगी. मौसम विभाग (IMD) ने शुक्रवार और शनिवार के लिए उत्तराखंड में येलो अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा, रविवार को उत्तराखंड में बारिश का ऑरेंज अलर्ट है. 

उत्तरकाशी में बह गया पुल
उत्तरकाशी जिले के सीमांत ब्लॉक मोरी में भी बारिश से नुकसान हुआ है. यहां जखोल लिवाड़ी मोटर मार्ग के खेड़ा घाटी में जो वैकल्पिक मोटर पुल था पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण बह गया. इस पुल पर फिताड़ी, रेकच्चा, हरिपुर, कासला, राला और लिवाड़ी गांव के लोग निर्भर हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन के द्वारा अभी तक कोई अन्य व्यवस्था नहीं की गई. जिस कारण ग्रामीण अपनी जान जोखिम में डाल कर नदी पार कर रहे हैं.

उत्तराखंड-हिमाचल में तबाही के बाद अब यूपी-बिहार में दिखेगा मॉनसून का रौद्र रूप! वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से आफत का अलर्ट
 

भारी बारिश से आम जन जीवन अस्त-व्यस्त
उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के चलते जगह-जगह से तबाही की तस्वीरें सामने आई हैं. ऋषिकेश में गंगा का पानी बढ़ता जा रहा है. गंगा का पानी ऋषिकेश स्थित परमार्थ निकेतन की शिव मूर्ति को छू कर बहने लगा है. शिव मूर्ति तक जाने के लिए बनाई गई छोटी पुलिया पूरी तरह डूब चुकी है. गंगा का बढ़ता जल स्तर डरा रहा है कि कहीं पानी एक बार फिर प्रतिमा को डूबो न दे. इसके अलावा ऋषिकेश से गुजरने वाली चंद्रभागा नदी, सॉन्ग नदी, सुखवा नदी और बीन नदी के साथ-साथ नाले भी अपना रौद्र रूप दिखा रहे हैं.

Advertisement

उत्तराखंड के नैनीताल में भी भारी बारिश के चलते झीलों में जल स्तर बढ़ता जा रहा है. वहीं, यहां भारी बारिश के चलते नेशनल हाइवे में कटाव देखने को मिला. उत्तरकाशी में भी लगातार बारिश के बाद गंगोत्री यमुुनोत्री हाइवे पर कई जगह रास्ते बंद हो चुके हैं. जगह-जगह फंसे कांवड़ियों का रेस्क्यू किया जा रहा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement