Advertisement

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की आशंका, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

बारिश के कारण भारत के कई हिस्से प्रभावित हैं. हिमाचल प्रदेश में भी लोगों को भारी बारिश के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. अब मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है.

फाइल फोटो फाइल फोटो
सतेंदर चौहान
  • नई दिल्ली,
  • 16 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 5:08 PM IST

बारिश के कारण भारत के कई हिस्से प्रभावित हैं. हिमाचल प्रदेश में भी लोगों को भारी बारिश के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. अब मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार और रविवार को हिमाचल में भारी बारिश का अनुमान है, जिसके चलते रेड अलर्ट जारी किया गया है. राज्य मौसम विभाग ने शनिवार को सूबे के 6 जिलों में ये अलर्ट जारी किया है.

Advertisement

इनमें ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा और मंडी शामिल हैं. इसके अलावा रविवार को 4 जिलों के लिए अलर्ट जारी है.

उत्तराखंड में भारी बारिश के बाद रुद्रप्रयाग में अलकनंदा नदी पूरी तरह उफान पर है. अलकनंदा और मंदाकिनी के संगम स्थल पर कई घाट और भोलेनाथ की 25 फीट की मूर्ति गर्दन तक पानी में डूब चुकी है. मौसम विभाग ने उत्तराखंड में अगले 48 घंटे भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

पहाड़ों पर लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने मैदानी इलाकों की मुसीबत बढ़ा दी है. यमुना रौद्र रूप इखतियार कर चुकी है. बुधवार शाम हथनीकुंड बैराज की दीवारों से 1 लाख 43 हजार क्यूसेक पानी की लहरें टकराईं. लहरों की दहाड़ सुन हथनीकुंड के पास मौजूद अधिकारी खतरें को भांप गए और सायरन बजाकर अलर्ट जारी कर दिया.

Advertisement

हथनीकुंड बैराज से सभी छोटी नहरें बंद कर दी गई और आनन-फानन में सारा पानी दिल्ली की तरफ यमुनानदी में छोड़ दिया गया. यह पानी 72 घंटों के भीतर राजधानी तक पहुंच सकता है और परेशानी बढ़ा सकता है.

अधिकारियों ने यमुनानगर से दिल्ली तक सभी तटवर्तीय इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है. हथनीकुंड बैराज के अधिकारियों का कहना है कि हिमाचल से उन्हें अलर्ट आया है कि अभी यह पानी और भी बढ़ सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement