Advertisement

भारत और नेपाल सीमा पर Whatsapp से होगी वन्‍य जीव और जंगल की सुरक्षा

वन्य जीव और जंगलों की सुरक्षा के लिए भारत और नेपाल के वन अधि‍कारियों के बीच अहम बैठक हुई. इसमें नेपाल से आए अधिकारियों का कहना था कि भारत नेपाल सीमा पर इस तरह के वन्यजीव अपराधों को रोकना एक बड़ी चुनौती है.

भारत और नेपाल के वन अधि‍कारियों के बीच बैठक भारत और नेपाल के वन अधि‍कारियों के बीच बैठक
रणविजय सिंह
  • हल्द्वानी,
  • 18 मई 2018,
  • अपडेटेड 12:45 PM IST

भारत नेपाल सीमा के बीच वन्य जीवों की तस्करी बड़ी चुनौती बन रही है. इसको लेकर भारत और नेपाल के वन विभाग के अधिकारी आपस में बैठक कर इस तरह की घटनाओं को रोकने में लगे हैं. इसी कड़ी में अब सोशल मीडिया से जंगलों और वन्यजीवों को बचाने की मुहिम चलाई गई है. इसके लिए वॉट्सऐप ग्रुप भी बनाया गया है. इस पर वन अधिकारी जानकारियां साझा करेंगे.

Advertisement

बता दें, वन्य जीव और जंगलों की सुरक्षा के लिए भारत और नेपाल के वन अधि‍कारियों के बीच अहम बैठक हुई. इसमें नेपाल से आए अधिकारियों का कहना था कि भारत नेपाल सीमा पर इस तरह के वन्यजीव अपराधों को रोकना एक बड़ी चुनौती है. इसे रोकने के लिए भारत और नेपाल के वन विभाग और पुलिस की मदद से लोगों को चिन्हित करके पकड़ा जाए. जो कि इन गतिविधियों में शामिल होते हैं और वन्यजीवों को नुकसान पहुंचाते हैं

इस बैठक में फैसला लिया गया कि उत्तराखंड की नेपाल सीमा से लगे क्षेत्रों की सुरक्षा के लिए अधिकारी लगातार इस तरह की मुहिम को आगे बढ़ाते रहेंगे. साथ ही पुलिस और इंटेलिजेंस की मदद से भारत और नेपाल के वन विभाग आपस में लगातार संपर्क करते रहेंगे. इससे वन्य जीवों के साथ ही वन संपत्ति को नुकसान से बचाया जा सकेगा. इसके अलावा लगातार पेट्रोलिंग भी की जाएगी, जो कि भारत और नेपाल बॉर्डर से लगती हुई होगी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement