Advertisement

RSS के करीबी, पिता सेना में रहे... जानिए उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के बारे में सबकुछ

Pushkar Singh Dhami Profile: उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आरएसएस के करीबी माने जाते हैं. उनके पिता भारतीय सेना में रह चुके हैं, जबकि वे खटीमा से दो बार से विधायक हैं. पुष्कर सिंह धामी तीरथ सिंह रावत के बाद नए मुख्यमंत्री बने हैं.

Pushkar Singh Dhami Pushkar Singh Dhami
aajtak.in
  • देहरादून,
  • 03 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 5:18 PM IST
  • आरएसएस के करीबी माने जाते हैं पुष्कर
  • भारतीय सेना में रह चुके हैं धामी के पिता
  • खटीमा विधानसभा सीट से दो बार से हैं विधायक

Pushkar Singh Dhami Profile: उत्तराखंड में कई दिनों से जारी सियासी उठापटक, आखिरकार रविवार को पुष्कर सिंह धामी को नया मुख्यमंत्री बनाए जाने के साथ ही खत्म हो गई. पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को शाम 5 बजे राजभवन में सीएम पद की शपथ ली. राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.

बता दें कि तीरथ सिंह रावत के इस्तीफा देने के साथ ही प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के नाम पर सबकी नजर टिक गई थीं.

तीन-चार नाम लगातार चर्चा में बने हुए थे, लेकिन इन सबको पीछे करते हुए बीजेपी आलाकमान और विधायकों ने पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) पर भरोसा जताया. खटीमा विधानसभा सीट से दो बार से विधायक धामी प्रदेश में काफी युवा चेहरा हैं. उन्हें राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) का भी काफी करीबी माना जाता रहा है. 

Advertisement

बीजेपी युवा मोर्चा के रहे प्रदेश अध्यक्ष 

राज्य के नए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड में बीजेपी के युवा मोर्चा के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. वह साल 2002 से 2008 तक इस पद पर रहे थे. धामी के अलावा, परिवार में उनकी तीन बहन भी हैं. उनके पिता पूर्व में भारतीय सेना में भी रह चुके हैं. धामी का जन्म गांव टुण्डी, पिथौरागढ़ में हुआ था. 

यह भी पढ़ें: लोग कहते थे कि बेटा CM बनेगा और... आंसू पोंछते हुए बोलीं उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मां

खटीमा से लगातार दो बार से विधायक

बता दें कि पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड की खटीमा सीट से लगातार दो बार जीत हासिल की. साल 2012 से 2017 तक वे विधायक रहे और फिर 2017 में हुए उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में उन्हें जीत मिली। वहीं, साल 1990 से 1999 तक जिले से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक एबीवीपी में विभिन्न पदों पर भी काम किया। धामी का दावा है कि छह सालों तक प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए उन्होंने जगह-जगह घूमकर युवा बेरोजगारों को संगठित करने का काम किया.

Advertisement

कई चेहरों को पीछे छोड़ बने नए सीएम

जब से उत्तराखंड को नया मुख्यमंत्री मिलने की चर्चा शुरू हुई, तब से कई नाम मुख्यमंत्री पद की रेस में आगे थे. पुष्कर सिंह धामी ने इन सभी नामों को पीछे छोड़ दिया. तीरथ सिंह रावत के इस्तीफा देने के बाद सतपाल महराज, त्रिवेंद्र सिंह रावत, धन सिंह रावत समेत कई नाम इस रेस में आगे माने जा रहे थे. हालांकि, जब नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान किया गया तो उसमें पुष्कर धामी ने बाजी मार ली. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement