Advertisement

Char Dham yatra: चारधाम यात्रा पर मौसम की मार जारी, यमुनोत्री हाईवे की सेफ्टी वॉल धंसी, हजारों श्रद्धालु फंसे

Char Dham yatra news: चार धाम यात्रा पर मौसम की मार जारी है. यमुनोत्री धाम जाने वाले हाईवे की सेफ्टी वॉल धंसने से 10 हजार श्रद्धालु फंस गए हैं.

चारधाम यात्रा मौसम की वजह से लगातार बाधित हो रही है (फाइल फोटो) चारधाम यात्रा मौसम की वजह से लगातार बाधित हो रही है (फाइल फोटो)
दिलीप सिंह राठौड़
  • देहरादून,
  • 21 मई 2022,
  • अपडेटेड 10:07 AM IST
  • अभी तीन दिन लगेंगे सड़क खोलने में
  • गाड़ियों को धीरे-धीरे निकालने की कोशिश

उत्तराखंड में चार धाम की यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं का रेला उमड़ रहा है. वहीं चारधाम यात्रा पर मौसम की मार भी जारी है. इसी बीच यमुनोत्री धाम के लिए जाने वाले हाईवे की सेफ्टी वॉल धंस गई है. इसके करीब 10 हजार श्रद्धालु फंस गए हैं. शुरुआती जानकारी के मुताबिक ये सभी श्रद्धालु अलग-अलग जगह पर फंसे हुए हैं. बताया जा रहा है कि यह मार्ग खुलने में करीब 3 दिन लग सकते हैं.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक हाईवे की सेफ्टी वॉल धंसने की वजह से आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया है. इसके चलते गाड़ियों का आवागमन बाधित हो गया है. हालांकि प्रशासन छोटी गाड़ियों से यात्रियों को निकालने की कोशिश में जुटा हुआ है.

उत्तराखंड में मौसम की मार जारी है. इसका असर चारधाम यात्रा पर भी हो रहा है. मूसलाधार बारिश और जगह-जगह भूस्खलन के चलते यात्रा को रोक दिया गया था. वहीं चमोली में मूसलाधार बारिश के चलते बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर हनुमान चट्टी से बद्रीनाथ के बीच, लामबगड़ में खचड़ा नाले में पानी बढ़ने और बलदूड़ा में भूस्खलन के चलते यात्रा रोकी गई थी. यात्रियों को पाण्डुकेश्वर, बद्रीनाथ जोशीमठ, पीपलकोटी, चमोली और गौचर मे रोका गया था. 

बता दें कि चारधाम यात्रा पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की वजह से यात्रा का स्लॉट फुल हो चुका है. इसको लेकर अब रजिस्ट्रेशन भी बंद कर दिए गए हैं. उत्तराखंड में चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. रजिस्ट्रेशन काउंटर पर तीर्थयात्री चक्कर काट रहे हैं. तमाम लोग अपना सामान लेकर काउंटरों पर बैठे हैं, मगर उनका रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहा है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement