Advertisement

योगी आदित्यनाथ का हरिद्वार दौरा, गेस्ट हाउस की रखी आधारशिला

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को हरिद्वार में सरकारी गेस्ट हाउस की आधारशिला रखी. यह गेस्ट हाउस गंगा नदी के किनारे बनेगा और इसमें 100 कमरे होंगे. यह करीब दो साल में 40 करोड़ की लागत से बनकर तैयार होगा.

योगी आदित्यनाथ और त्रिवेन्द्र सिंह रावत (ANI) योगी आदित्यनाथ और त्रिवेन्द्र सिंह रावत (ANI)
विकास जोशी
  • नई दिल्ली,
  • 28 मई 2018,
  • अपडेटेड 10:54 AM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को हरिद्वार में सरकारी गेस्ट हाउस की आधारशिला रखी. यह गेस्ट हाउस गंगा नदी के किनारे बनेगा और इसमें 100 कमरे होंगे. यह करीब दो साल में 40 करोड़ की लागत से बनकर तैयार होगा. 

इससे पहले आदित्यनाथ  ने सुबह गंगा आरती में भाग लिया. योगी आदित्यनाथ दो दिन के हरिद्वार दौरे पर हैं. योगी ने रविवार को उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज से मुलाकात की. इस गेस्ट हाउस के भूमि पूजन के मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत और अन्य कईं मंत्री भी मौजूद रहे.    

Advertisement

इस गेस्ट हाउस के बनने के बाद एक समझौते के तहत अलकनंदा होटल उत्तर प्रदेश सरकार से उत्तराखंड  की सरकार को दे दिया जाएगा. आपको बता दें कि 2015 में एनजीटी ने गंगा नदी के 200 मीटर के भीतर किसी भी तरह के निर्माण कार्य पर रोक लगा थी. उत्तराखंड की हरीश रावत सरकार ने एनजीटी के इस आदेश के बाद गंगा  नदी के पास के कुछ क्षेत्र को नहर करार दे दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement