अमृतपाल सिंह इस समय फरार है. तमाम राज्यों के साथ उत्तराखंड में भी अलर्ट जारी किया गया है. इस बारे में उत्तराखंड के ADG ने बताया कि पंजाब से इनपुट्स के बाद पुलिस हर क्षेत्र को खंगाल रही है, उधम सिंह नगर में बोर्डर पर भी चेकिंग जारी. उन्होंने कहा हम पूरी तरह अलर्ट हैं और सभी जिलों में भी अलर्ट है जारी है.