मूसलाधार बारिश की वजह से बद्रीनाथ नेशनल हाईवे 7 से ज्यादा जगहों पर बंद हो गया है. कर्णप्रयाग, छिनका, पीपलकोटी, टंगड़ी पागल नाला, खचड़ा नाला और कंचनगंगा में इस समय बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया है. वहीं बेला कोच्चि में पहाड़ी से भारी मलबा आने के कारण एक वाहन पूरी तरह मलबे की चपेट में आ गया. देखें ये वीडियो.