चमोली में एक बार फिर से मूसलाधार बारिश का कहर देखने को मिल रहा है, मूसलाधार बारिश के चलते जहां नदी नाले पूरी तरह से उफान पर दिखाई दे रहे हैं. वहीं बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर नाला बहने के चलते भारी मात्रा में यहां मलवा बहकर आ रहा है. रुद्रप्रयाग में देर रात से मूसलाधार बारिश जारी है. वहीं, बारिश से बद्रीनाथ हाईवे पर जगह जगह भूस्खलन है. बद्रीनाथ हाईवे शिवनन्दी, नरकोटा और सिरोबगड़ में आवाजाही के लिए बन्द हैं. देखें
Once again monsoons wreak havoc in Uttarakhand's Chamoli. Landslides are reported in several areas of Uttarakhand leading to road blockage. The MET department has warned of heavy to very heavy rainfall. Meanwhile, flash floods due to heavy rainfall hit the state.