उत्तराखंड के रेलवे स्टेशन और धार्मिक स्थल आतंकियों के निशाने पर हैं. हरिद्वार के रेलवे स्टेशन के सुप्रीटेंडेंट को धमकी भरा खत मिला है. धमकी भरा खत भेजने वाले ने खुद को आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद का एरिया कमांडर बताया है. खत में लिखा है कि 25 अक्टूबर को हरिद्वार रेलवे स्टेशन, देहरादून रेलवे स्टेशन, रुड़की, नजीमाबाद, काठगोदाम, काशीपुर समेत उत्तराखंड के कई रेलवे स्टेशन को बम से उड़ा देंगे.
Railway stations and religious places of Uttarakhand are on target of terrorists. The superintendent of Haridwar railway station has received a threatening letter. It is written in the letter that on October 25, many railway stations in Uttarakhand will be bombed.