ब्रिगेडियर मनदीप ढिल्लो ने बताया कि एवलांच में फंसे लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू टीम सुबह से ही चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में जुटी हुई हैं. भारतीय सेना की स्पेशलाइज्ड मेडिकल टीम, जिसमें तीन डॉक्टर और चार एम्बुलेंस शामिल हैं, मौके पर पहुंच गई है. इंजीनियरिंग टीम भी रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल हो गई है.