उत्तराखंड में हुए ग्लेशियर त्रासदी में लगभग 150 लोग अभी भी लापता हैं और अब तक 10 शव बरामद किये गए हैं. उत्तराखंड में तपोवन बांध के पास एक निर्माणाधीन सुरंग में 20 मजदूर फंसे हुए हैं जिन्हें निकालने का काम आईटीबीपी की टीम कर रही है, महानिदेशक एसएस देसवाल ने बताया. देखें देसवाल ने और क्या दी जानकारी.