पिछले 3 दिनों से हो रही लगातार बारिश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मुसीबत साबित हो रही है. जहां जगह-जगह भारी भूस्खलन और सड़कें बंद हो चुकी है वहीं भारी बारिश के बीच चार लोग कल लामबगड़ में नदी के उस पार फंस गए. इसके बाद एसडीआरएफ ने भारी बारिश के बीच उफनती गंगा में रस्सी लगाकर चारों लोगों को रेस्कयू कर सकुशल बचाया. देखें वीडियो.
At least four people were rescued in Chamoli district. These 4 people were stuck on the other side of the Ganga in Lambagad. SDRF launched a rescue mission to save these people. Watch the video.