देहरादून में नकली कुट्टू के आटे से बनी पूड़ियां, परांठे और पकौड़े खाने से 200 से ज्यादा लोग बीमार हो गए. पुलिस ने मिलावटी आटा बेचने वाली 22 दुकानों को सील कर दिया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अस्पताल जाकर बीमार लोगों से मुलाकात की और पूरे राज्य में बिक रहे कुट्टू के आटे की जांच कराने के आदेश दिए हैं. पीड़ितों ने बताया कि उन्हें उल्टियां, चक्कर और शरीर में कंपन जैसी समस्याएं हुईं.