उत्तराखंड के हल्द्वानी में रेलवे स्टेशन के पास अनधिकृत कॉलोनियों को हटाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. हल्द्वानी रेलवे स्टेशन की 78 एकड़ जमीन पर 4,365 लोगों ने अपने मकान बना दिए हैं, लेकिन हाईकोर्ट ने अब इन्हें हटाने का निर्देश दिया है. जिसके बाद से ये लोग परेशान हैं.