कोरोना के आंकड़ों ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है. पिछले 24 घंटे में देशभर में एक लाख 52 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. इस बीच हरिद्वार में महाकुंभ का आयोजन हो रहा है. खबरों के मुताबिक कई साधु-संत भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. इस बात की तस्दीक मेला अधिकारी दीपक रावत ने भी की. दीपक रावत ने बताया कि कुंभ आने के लिए श्रद्धालुओं के पास RT-PCR टेस्ट को नेगेटिव रिपोर्ट होना जरूरी है. जिनके पास नेगेटिव रिपोर्ट नहीं है उनका मेला स्थल पर ही टेस्ट कराया जा रहा है. देखें वीडियो.
India witnessed over one lakh 52 thousand cases across the country in the last 24 hours. Meanwhile, Mahakumbh is being organized in Haridwar. According to reports, many monks have been found infected with corona. Fair officer Deepak Rawat also confirmed this news. He said that the devotee coming to Kumbh must have a negative report of the RT-PCR test. Those who do not have a negative report are being tested at the fair site. Watch video.