जोशीमठ में अलकनंदा नदी में बाढ़ की वजह से घरों में दरारे आने के बाद 1976 में एक कमेटी बनी. 18 सदस्यों वाली मिश्रा कमेटी ने साढ़े चार दशक पहले जोशीमठ पर मंडराते खतरे को लेकर आगाह किया था. मिश्रा कमेटी ने कहा था कि जोशीमठ की जड़ से जुड़ी मिट्टी और चट्टानों को बिल्कुल ना छेड़ा जाए.
In Joshimath, a committee was formed in 1976 after cracks appeared in the houses due to floods in the Alaknanda river. Four and a half decades ago, the 18-member Mishra Committee warned about the danger looming over Joshimath. But that was ignored which led to today's situation.