उत्तराखंड के शहर जोशीमठ में अब तक इस शहर के 603 मकानों में दरारें आ चुकी हैं. 100 से ज्यादा घर में हालात खतरनाक हो चुके हैं. जोशीमठ में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. यहां घरों और सड़कों में खतरनाक दरारें आ गई हैं. लोग भीषण सर्दी में बाहर सोने के लिए मजबूर हैं. ऐसे में सीएम धामी प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करने और प्रभावित परिवारों से मिलने जोशीमठ पहुंचे.
Joshimath is facing the gruesome tragedy as so far 603 families have been evacuated from the city. over 100 homes are in dilapidated state with cracks on walls and roads. CM Pushkar Singh Dhami has reached Joshimath to review the situation and meet the affected families.