जोशीमठ में धंसान को लेकर इसरो की रिपोर्ट से बड़ा खुलासा हुआ है. इसरो ने जो तस्वीरें और तथ्य जारी किए हैं उसके मुताबिक, जोशीमठ 12 दिन के अंदर 5.4 सेंटीमीटर धंस गया. ये धंसान 27 दिसंबर से 8 जनवरी के बीच देखने को मिला है. इसके पहले जोशीमठ की जमीन बेहद धीमी गति से धंस रही थी. देखें ये वीडियो.
According to the pictures and facts released by ISRO, Joshimath sank 5.4 cm within 12 days. This subsidence has been seen between 27 December to 8 January. Watch this video for more.