जोशीमठ ने ठान लिया है कि वो अपना हक लेकर रहेगा. जोशमठ में प्रशासन का बुलडोजर लोगों के आक्रोश के आगे ठिठक गया है. जोशीमठ के लोग अड़ गए हैं कि जब तक रहने का इंतजाम नहीं हो जाता वो अपने मकानों को तोड़ने नहीं देंगे. प्रशासन लगातार लोगों को मनाने में लगा है. पुलिस, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की लोगों से बातचीत चल रही है.
In Joshimath, the bulldozer of the administration stopped in front of the anger of the people. The people of Joshimath are adamant that they will not allow their houses to be demolished until proper living arrangements are made for them.