जोशीमठ में लोगों की आंखों के सामने उनका आशियाना उजड़ रहा है. सैकड़ों घर बेकार हो गए हैं. सड़कों में भी दरार हैं. हालात ये हैं कि अब तक 600 से ज्यादा परिवारों को राहत शिविरों में भेजना पड़ा है. इस बीच पीएम मोदी ने इस मामले में सीएम धामी से बात की और हर संभव मदद का भरोसा दिया. देखें ये वीडियो.
People fear and panic amid 'sinking' Joshimath. Cracks have developed in the houses and roads. More than 600 families have had to be sent to relief camps. Meanwhile, PM Modi spoke to CM Dhami on this matter and assured all possible help. Watch this video.